Hindi Newsऑटो न्यूज़Triumph Speed 400 launched at Rs 2.4 lakh

ट्रायम्फ ने स्पीड 400 को किया अपडेट, अब इसमें कई नए फीचर्स मिलेंगे; कीमत में बढ़ा दिए 6000 रुपए

संक्षेप:
  • ट्रायम्फ ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल स्पीड 400 को अपडेट कर दिया है। कंपनी ने इस में कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स जोड़े हैं। साथ ही, इसमें नए कलर्स को शामिल किया है। इस अपडेटेड स्पीड 400 की कीमत नई एक्स-शोरूम कीमत 2.40 लाख रुपए हो गई है।

Tue, 17 Sep 2024 04:11 PMNarendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
ट्रायम्फ ने स्पीड 400 को किया अपडेट, अब इसमें कई नए फीचर्स मिलेंगे; कीमत में बढ़ा दिए 6000 रुपए
0

ट्रायम्फ ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल स्पीड 400 को अपडेट कर दिया है। कंपनी ने इस में कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स जोड़े हैं। साथ ही, इसमें नए कलर्स को शामिल किया है। इस अपडेटेड स्पीड 400 की कीमत नई एक्स-शोरूम कीमत 2.40 लाख रुपए हो गई है। यानी ये मौजूदा मॉडल की तुलना में 6,000 रुपए ज्यादा महंगी है। कंपनी ने स्पीड 400 पर बेस्ड एक ज्यादा सस्ती एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल भी लॉन्च की है। इसे स्पीड T4 का नाम दिया गया है। जिसकी कीमत 2.17 लाख रुपए तय की गई है।

कंपनी ने इसके टायर्स में चेंजेस किए हैं। स्पीड 400 अब व्रेडेस्टीन टायर के साथ आती है, जिसमें पहले की तुलना में मोटी साइडवॉल हैं। वे 110/80-R17 और 150/70-R17 हैं। पहले टायर का साइज 110/70-R17 और 150/60-R-17 था। नए टायर के चलते इसकी सीट की ऊंचाई बढ़ गई है। साथ ही, इका ग्राउंड क्लीयरेंस भी बेहतर हो गया है। बाइक को थोड़ा लंबा स्टांस भी मिला है।

ये भी पढ़ें:पैसेंजर को बिठाने कार से बाहर आ जाएगी ये सीट, दिव्यांगों के बनाया ऐसा डिजाइन

इसके अलावा, स्पीड 400 में अब नई सीट भी मिलेगी, जो पहले की तुलना में 10mm अधिक फोम पैडिंग के साथ आती है। हालांकि, ट्रायंफ का कहना है कि उसने एक्स्ट्रा पैडिंग के बावजूद समान ग्राउंड रीच सुनिश्चित करने के लिए सीट को फिर से प्रोफाइल किया है। फीचर्स के मामले में स्पीड में अब स्टैंडर्ड तौर पर एडजस्टेबल हैंड लीवर दिए गए हैं।

बात करें स्पीड 400 के कलर ऑप्शन की तो इसे अब 4 नए रंग ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसमें से कुछ में एग्जॉस्ट सिस्टम पर ब्लैक-आउट फिनिश है जो पहले नहीं दिया जाता था। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी डिलीवरी भी जल्द शुरू की जाएगी।

Narendra Jijhontiya

लेखक के बारे में

Narendra Jijhontiya
नरेंद्र जिझोतिया साल 2022 से 'लाइव हिंदुस्तान' के ऑटो सेक्शन में काम कर रहे हैं। नरेंद्र ने पत्रकारिता की शुरुआत 2008 में जी 24 घंटे छत्तीसगढ़ न्यूज चैनल से स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के साथ की। साल 2014 में दैनिक भास्कर से डिजिटल जर्नलिज्म की पारी शुरू की। अपने 16 साल से लंबे जर्नलिज्म सफर के दौरान वे 5 मीडिया ऑर्गेनाइजेशन में काम कर चुके हैं। इस दौरान स्पोर्ट्स, बॉलीवुड, खबर जरा हटके, यूटिलिटी, बिजनेस, टेक्नोलॉजी, ऑटो समेत कई अलग-अलग सेक्शन में काम किया है। अपने एक्सक्लूसिव कंटेंट के बूते वो लगातार डिजिटल जर्नलिज्म में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।