ट्रायम्फ ने स्पीड 400 को किया अपडेट, अब इसमें कई नए फीचर्स मिलेंगे; कीमत में बढ़ा दिए 6000 रुपए
- ट्रायम्फ ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल स्पीड 400 को अपडेट कर दिया है। कंपनी ने इस में कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स जोड़े हैं। साथ ही, इसमें नए कलर्स को शामिल किया है। इस अपडेटेड स्पीड 400 की कीमत नई एक्स-शोरूम कीमत 2.40 लाख रुपए हो गई है।
ट्रायम्फ ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल स्पीड 400 को अपडेट कर दिया है। कंपनी ने इस में कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स जोड़े हैं। साथ ही, इसमें नए कलर्स को शामिल किया है। इस अपडेटेड स्पीड 400 की कीमत नई एक्स-शोरूम कीमत 2.40 लाख रुपए हो गई है। यानी ये मौजूदा मॉडल की तुलना में 6,000 रुपए ज्यादा महंगी है। कंपनी ने स्पीड 400 पर बेस्ड एक ज्यादा सस्ती एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल भी लॉन्च की है। इसे स्पीड T4 का नाम दिया गया है। जिसकी कीमत 2.17 लाख रुपए तय की गई है।
कंपनी ने इसके टायर्स में चेंजेस किए हैं। स्पीड 400 अब व्रेडेस्टीन टायर के साथ आती है, जिसमें पहले की तुलना में मोटी साइडवॉल हैं। वे 110/80-R17 और 150/70-R17 हैं। पहले टायर का साइज 110/70-R17 और 150/60-R-17 था। नए टायर के चलते इसकी सीट की ऊंचाई बढ़ गई है। साथ ही, इका ग्राउंड क्लीयरेंस भी बेहतर हो गया है। बाइक को थोड़ा लंबा स्टांस भी मिला है।
इसके अलावा, स्पीड 400 में अब नई सीट भी मिलेगी, जो पहले की तुलना में 10mm अधिक फोम पैडिंग के साथ आती है। हालांकि, ट्रायंफ का कहना है कि उसने एक्स्ट्रा पैडिंग के बावजूद समान ग्राउंड रीच सुनिश्चित करने के लिए सीट को फिर से प्रोफाइल किया है। फीचर्स के मामले में स्पीड में अब स्टैंडर्ड तौर पर एडजस्टेबल हैंड लीवर दिए गए हैं।
बात करें स्पीड 400 के कलर ऑप्शन की तो इसे अब 4 नए रंग ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसमें से कुछ में एग्जॉस्ट सिस्टम पर ब्लैक-आउट फिनिश है जो पहले नहीं दिया जाता था। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी डिलीवरी भी जल्द शुरू की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।