Hindi Newsऑटो न्यूज़Triumph Celebrates Yet Another Milestone Reaching 100 Showrooms in India in Record Time

ट्रायम्फ ने इस मामले में रचा इतिहास! 50 से ज्यादा देशों में इसकी तगड़ी डिमांड, अब तक 50,000 से ज्यादा लोगों ने खरीदा

ट्रायम्फ (Triumph) ने भारत में 100 शोरूम खोलकर एक नया इतिहास रच दिया है। 50 से ज्यादा देशों में इसके बाइक्स की तगड़ी डिमांड है। अब तक इसे 50,000 से ज्यादा लोगों ने खरीदा है।

ट्रायम्फ ने इस मामले में रचा इतिहास! 50 से ज्यादा देशों में इसकी तगड़ी डिमांड, अब तक 50,000 से ज्यादा लोगों ने खरीदा
Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Mon, 29 July 2024 06:24 PM
हमें फॉलो करें

ट्रायम्फ (Triumph) मोटरसाइकिलों की दुनिया में भारत में एक बड़ी सफलता की कहानी लिखी गई है। बजाज ऑटो ने भारत में ट्रायम्फ के लिए एक साल के भीतर 100 शोरूम खोलने का अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है। ये शोरूम 75 शहरों में फैले हुए हैं। इस उपलब्धि ने ट्रायम्फ को भारत में एक नया मुकाम दिलाया है। यह उपलब्धि ट्रायम्फ के लिए विश्व स्तर पर भी एक मील का पत्थर साबित हुई है। भारत में निर्मित ट्रायम्फ की 400cc बाइक्स ने दुनिया के 50 से ज़्यादा देशों में (जिसमें अमेरिका, जापान, जर्मनी, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया भी शामिल हैं) 50,000 से ज़्यादा बाइक्स बेचने का आंकड़ा पार कर लिया है।

ट्रायम्फ की मोटरसाइकिल खरीदना 48,000 रुपए तक सस्ता हुआ, देखें नई कीमतें

15 से 100 शोरूम: एक साल में कमाल

सिर्फ़ एक साल में ट्रायम्फ के शोरूमों की संख्या 9 शहरों में 15 से बढ़कर 75 शहरों में 100 हो गई है। यह सफलता ट्रायम्फ की Speed 400 और Scrambler 400 X मोटरसाइकिलों की लोकप्रियता का प्रमाण है, जो "मॉडर्न क्लासिक" बाइक्स के सेगमेंट में अपना दबदबा बना रही हैं।

ट्रायम्फ का विस्तार जारी रहेगा

ट्रायम्फ के शोरूमों का विस्तार इस साल भी जारी रहेगा, ताकि हर भारतीय बाइक प्रेमी अपने सपनों की ट्रायम्फ को आसानी से खरीद सके। ट्रायम्फ का कम्युनिटी लगातार बढ़ रहा है। ट्रायम्फ के मालिकों के लिए ब्रांड और लोकल ट्रायम्फ डीलरों द्वारा कई सवारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसमें हर महीने के पहले रविवार को आयोजित "वेलकम राइड्स" भी शामिल है, जहां नए ट्रायम्फ खरीदारों को स्वागत किया जाता है। इसके अलावा, ट्रायम्फ "स्क्रैम्बलर राइड्स" का आयोजन भी करता है, जहां ऑफ-रोड ट्रैक पर सवारी की जाती है।

ट्रायम्फ "एपिक टूर्स" का आयोजन भी करता है, जो कई दिनों तक चलने वाले लम्बे सफ़र होते हैं। जून में संपन्न हुए "नॉर्थ-ईस्ट एपिक टूर" में 22 राइडर शामिल थे। ट्रायम्फ ने अगले एपिक टूर का ऐलान भी कर दिया है, जो 7 सितंबर से 21 सितंबर 2024 तक लद्दाख में आयोजित होगा।

बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट ने क्या कहा?

बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट, प्रोबाइकिंग बिज़नेस सुमित नारंग ने कहा कि ट्रायम्फ Speed 400 और Scrambler 400 X ने पूरे देश में और साथ ही दुनिया के 50 देशों में लोकप्रियता हासिल कर ली है। भारत में ट्रायम्फ का सफर अभी शुरुआती चरण में है। हम दुनिया स्तर के उत्पादों को भारत में प्रीमियम बाइक ग्राहकों के लिए आसान बनाना चाहते हैं। हमने भारतीय ग्राहकों से जो वादा किया था, उसे पूरा किया है। हमने सिर्फ़ एक साल में 100 शोरूम खोले हैं, जिसमें सर्विस सेंटर भी शामिल हैं। हमारा ध्यान केवल बिक्री पर नहीं, बल्कि बेहतरीन सेवा, राइडिंग प्रोग्राम और कम्युनिटी कार्यक्रमों पर भी है, ताकि ट्रायम्फ का मालिकाना अनुभव वास्तव में यादगार बना रहे।

बजाज की इस मोटरसाइकिल पर ताबड़तोड़ टूटे ग्राहक, अकेले 65% मार्केट पर किया कब्जा

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें