Hindi Newsऑटो न्यूज़toyotas 3 suv are going to make a grand entry in the market including a new ev

बजट का कर लीजिए इंतजाम, मार्केट में धमाकेदार एंट्री करने वाली है टोयोटा की 3 SUV; इनमें नई EV भी है शामिल

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से टोयोटा के कारों की डिमांड जबरदस्त रही है। इनमें टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी एसयूवी शामिल है।

बजट का कर लीजिए इंतजाम, मार्केट में धमाकेदार एंट्री करने वाली है टोयोटा की 3 SUV; इनमें नई EV भी है शामिल
Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 22 July 2024 02:50 PM
हमें फॉलो करें

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से टोयोटा के कारों की डिमांड जबरदस्त रही है। इनमें टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी एसयूवी शामिल है। अब टोयोटा आने वाले दिनों में 3 नई एसयूवी को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार बढ़ते डिमांड को देखते हुए अपकमिंग सुव में कंपनी की इलेक्ट्रिक कर भी शामिल है। इसके अलावा कंपनी अपनी पॉपुलर फुल साइज सव टोयोटा फॉर्च्यूनर की माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट को भी भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। आईए जानते हैं टोयोटा के अपकमिंग तीन एसयूवी के संभावित फीचर्स और ड्राइविंग रंगे के बारे में विस्तार से।

Toyota Electric SUV

अगर आप नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो टोयोटा की अपकमिंग एसयूवी आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकती है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, टाटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी में 60kWh की बैटरी दी जा सकती है जो सिंगल चार्ज पर 550 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी। मार्केट में टोयोटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला मारुति सुजुकी eVX से होगा।

खुल गई पोल! सामने आई टाटा कर्व ईवी और ICE की सेफ्टी रेटिंग, जानिए कितनी सुरक्षित

Toyota Fortuner MHEV

भारतीय ग्राहकों के बीच जबरदस्त पॉपुलर फुल-साइज एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर का माइल्ड हाइब्रिड वर्जन जल्द मार्केट में आने वाला है। बता दें कि टोयोटा फॉर्च्यूनर का माइल्ड हाइब्रिड वर्जन पहले से ही कई ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। अपकमिंग टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड में 48 वोल्ट का MHEV सिस्टम दिया जाएगा जो 2.8-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ काम करता है। माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट के आ जाने से टोयोटा फॉर्च्यूनर की फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ जाएगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स से दावा कर रहे हैं कि टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड अगले साल यानी 2025 में लॉन्च होगी।

नए अवतार में तहलका मचाने आ रही हुंडई अल्काजार, फिर लीक हुए स्पाइ शॉट्स

7-Seater Toyota Hyryder

जापान की दिग्गज कार निर्माता कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी टोयोटा हाईराइडर के 7-सीटर वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि टोयोटा हाईराइडर 7-सीटर को कंपनी साल 2025 के मध्य में लॉन्च करेगी। अपकमिंग टोयोटा हाईराइडर 7-सीटर का मार्केट में मुकाबला टाटा सफारी, महिंद्रा XUV 700 और हुंडई अल्काजार जैसी एसयूवी से होगा। हालांकि, कार में मौजूदा 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड और 1.5-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें