हाईराइडर, हाईक्रॉस के दम पर टोयोटा ने भरी उड़ान, 35% बढ़ गई बिक्री; जानिए पूरी डिटेल्स
भारतीय ग्राहकों के बीच टोयोटा (Toyota) के कारों की डिमांड हमेशा रहती है। इनमें टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाईक्रॉस, फॉर्च्यूनर और अर्बन क्रूजर हाईराइडर जैसे मॉडल सबसे ज्यादा डिमांड में रहती है।
भारतीय ग्राहकों के बीच टोयोटा (Toyota) के कारों की डिमांड हमेशा जबरदस्त रहती है। इन कारों में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाईक्रॉस, फॉर्च्यूनर और अर्बन क्रूजर हाईराइडर जैसे मॉडल सबसे ज्यादा डिमांड में रहती है। अगर बीते महीने यानी अगस्त, 2024 में हुई टोयोटा के कारों की बात करें तो इसमें सालाना आधार पर 35 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। बता दें कि टोयोटा को बीते महीने कुल 30,879 नए ग्राहक मिले। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अगस्त, 2023 में टोयोटा ने कुल 22,910 यूनिट कार की बिक्री की थी। जबकि ठीक 1 महीने पहले यानी जुलाई, 2024 में टोयोटा ने कुल 31,656 यूनिट कार की बिक्री की थी।
चालू FY में बिक गए करीब 1 लाख मॉडल
ग्राहकों की जानकारी के लिए बता दें कि टोयोटा ने साल 2024 की शुरुआत से अब तक कुल 2.12 लाख यूनिट कार की बिक्री कर चुकी है। जबकि फाइनेंशियल ईयर 2025 के अप्रैल से जुलाई के बीच टोयोटा ने भारत में कुल 97,867 यूनिट कार की बिक्री की है। इस दौरान बीते फाइनेंशियल ईयर के मुकाबले टोयोटा के कारों की बिक्री में 35 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। अगर टोयोटा की सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले मॉडल की बात करें तो यह इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड बनी हुई है। जबकि टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर की बिक्री में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।
7-सीटर वेरिएंट में आ रही टोयोटा हाईराइडर
अगर आप आने वाले दिनों में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर का 7-सीटर वेरिएंट आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। अपकमिंग 7-सीटर टोयोटा हाईराइडर अगले साल यानी 2025 के मध्य में लॉन्च हो सकती है। मार्केट में टोयोटा हाई राइडर 7-सीटर का मुकाबला टाटा सफारी, महिंद्रा XUV 700 और हुंडई अल्काजार जैसी एसयूवी से होगा। हालांकि, पावरट्रेन के तौर पर एसयूवी में 1.5-लीटर का माइल्ड हाइब्रिड और 1.5-लीटर का स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।