Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Rumion waiting period comes down in September 2024 Know details

खुशखबरी! अब नहीं करना पड़ेगा 32 हफ्ते का इंतजार, घट गया मारुति अर्टिगा को टक्कर देने वाली इस 7-सीटर कार का वेटिंग

टोयोटा रुमियन (Toyota Rumion) खरीदने वाले लोगों को अब 32 हफ्ते का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जी हां, क्योंकि मारुति अर्टिगा को टक्कर देने वाली 7-सीटर कार रुमियन का वेटिंग काफी घट गया है।

खुशखबरी! अब नहीं करना पड़ेगा 32 हफ्ते का इंतजार, घट गया मारुति अर्टिगा को टक्कर देने वाली इस 7-सीटर कार का वेटिंग
Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 06:32 PM
share Share

जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor-TKM) ने सितंबर 2024 के लिए अपनी कारों के वेटिंग पीरियड को अपडेट कर दिया है। कई मॉडलों के लिए समयसीमा में काफी गिरावट आई है। अगर आप भी एक 7-सीटर कार की तलाश में हैं, तो खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां रुमियन (Rumion) MPV का वेटिंग पीरियड बताने जा रहे हैं।

ये भी पढ़े:कैरेंस, मराजो, इनोवो को टक्कर देती है मारुति की ये कार, अभी मिल रहा गजब का ऑफर

सितंबर 2024 तक टोयोटा रुमियन (Toyota Rumion) का वेटिंग पीरियड 8 सप्ताह तक हो सकता है। यह इस साल की शुरुआत की समयसीमा की तुलना में काफी गिरावट है, जब मार्च में 32 सप्ताह का वेटिंग पीरियड चल रहा था। MPV सेगमेंट में रुमियन (Rumion) की भिडंत मुकाबला किआ कैरेंस (Kia Carens) और मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) जैसी कारों से होता है। रुमियन मॉडल मारुति (Maruti) के सबसे लोकप्रिय मॉडलों में से एक अर्टिगा का रिबैज मॉडल है।

वेटिंग पीरियड में गिरावट ग्राहकों के लिए बहुत जरूरी राहत लाती है। खास रूप से हाल के दिनों में कार बिक्री में काफी गिरावट आई है। कई ऑटोमेकर्स तो ऐसे हैं, जो बिक्री को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी भी दे रहे हैं। नए खास वैरिएंट पर छूट, फ्री एक्सेसरीज और आकर्षक कीमतों पर ऑफर मिल रहा है।

किससे है मुकाबला?

ये कार 5 कलर ऑप्शन और तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है। टोयोटा की 7-सीटर रुमियन (Rumion) मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) और किआ कैरेंस (Kia Carens) जैसी कारों से मुकाबला करती है।

कीमत कितनी है?

नई दिल्ली में टोयोटा रुमियन की प्राइस 10.44 लाख रुपये से शुरू होती है। सबसे सस्ता मॉडल टोयोटा रुमियन S है और टॉप मॉडल टोयोटा रुमियन V AT है। इसकी कीमत 13.73 लाख है। वहीं, इसकी तुलना में नई दिल्ली में मारुति अर्टिगा की शुरुआती कीमत 8.69 लाख से शुरू होती है और नई दिल्ली में मारुति एक्सएल6 की शुरुआती कीमत 11.61 लाख है।

ये भी पढ़े:टोयोटा की इस धांसू कार पर आया पूरे ₹7 लाख का कैश डिस्काउंट, इसमें है 9-एयरबैग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें