Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Innova Hycross Became Company Best Selling Car In September 2024

फॉर्च्यूनर, रुमियन, ग्लैंजा और हाइराइडर को छोड़, इस कार के पीछे पड़े ग्राहक; बनाया नंबर-1, वेटिंग 13 महीने पार

  • टोयोटा के लिए अगस्त में एक बार फिर इनोवा हाइक्रॉस MPV ज्यादा बुकिंग करने वाली कार बन गई। पिछले महीने इसकी 9,687 यूनिट बिकीं। खास बात ये है कि ये कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार होने के साथ इसका वेटिंग पीरियड भी सबसे ज्यादा है।

फॉर्च्यूनर, रुमियन, ग्लैंजा और हाइराइडर को छोड़, इस कार के पीछे पड़े ग्राहक; बनाया नंबर-1, वेटिंग 13 महीने पार
Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 07:14 AM
हमें फॉलो करें

टोयोटा के लिए अगस्त में एक बार फिर इनोवा हाइक्रॉस MPV ज्यादा बुकिंग करने वाली कार बन गई। पिछले महीने इसकी 9,687 यूनिट बिकीं। खास बात ये है कि ये कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार होने के साथ इसका वेटिंग पीरियड भी सबसे ज्यादा है। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों को इसकी डिलीवरी बुकिंग के 13 महीने बाद दी जाएगी। खासकर इसके हाइब्रिड वैरिएंट पर सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड है। पेट्रोल वैरिएंट का वेटिंग पीरियड 6 महीने का है। कंपनी के लिए ये ऐसी कार भी है जिसके ZX और ZX (O) वैरिएंट की हाई डिमांड के चलते बुकिंग दो बार बंद भी करनी है। बता दें टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की एक्स-शोरूम कीमतें 18.92 लाख से 30.98 लाख रुपए तक हैं।

टोयोटा कार सेल्स अगस्त 2024
महीनायूनिट
कैमरी154
फॉर्च्यूनर2,338
वेलफायर114
हिलक्स204
रुमियन1,721
ग्लैंजा4,624
अर्बन क्रूजर हाइराइडर6,534
इनोवा हाइक्रॉस9,687
टैसर3,213
टोटल28,589

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इनोवा हाईक्रॉस के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें बेहद बोल्ड लुक मिलता है। इसमें चंकी बम्पर, हनीकॉम्ब मेश ग्रिल, स्लीकर हेडलैम्प्स और अपराइट प्रोफाइल दी है। MPV में 18-इंच के बड़े एलॉय, पतले बॉडी क्लैडिंग, टेपिंग रूफ, 100mm लंबा व्हीलबेस, रैपअराउंड LED टेल लाइट्स को जोड़ा गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स दिए हैं। इसका मुकाबला, मारुति की XL6, इनोवा क्रिस्टा, मारूति इनविक्टो से होता है।

142, 113, 114... 3 महीने में इस कार को इतने ग्राहक मिले; लेकिन वेटिंग 12 महीने

इंटीरियर की बात करें तो इसमें 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। ये वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इमें JBL साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एडजस्टेबल कैप्टन सीट्स, डुअल 10-इंच रियर टचस्क्रीन सिस्टम, ADAS फीचर्स, एम्बिएंट लाइटिंग और सनरूफ को शामिल किया गया है।

लॉन्च के पहले ही महीने हिट हो गई ये SUV! बनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार

इसमें मल्टी इंजन ऑप्शन मिलते हैं। 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 174PS की पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस वैरिएंट में CVT गियरबॉक्स दिया है। वहीं, 2.0-लीटर वाला स्ट्रॉन हाइब्रिड इंजन 113PS के मोटर के साथ 152PS की पावर और 187Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह e-CVT के ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी का दावा है कि इससे 21.1kmpl का माइलेज मिलेगा।

मिलती-जुलती गाड़ियां

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें