भले क्रेटा के सिर सजा नंबर-1 का ताज, लेकिन डिमांड में इस SUV ने सबको छोड़ा पीछे; 100% से ज्यादा बढ़ी बिक्री
टोयोटा हाईराइडर के केबिन में 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, एंबिएंट लाइटिंग, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है।
भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से टोयोटा के कारों की डिमांड रहती है। इनमें टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, क्रिस्टा, हाईराइडर और फॉर्च्यूनर जैसी कार सबसे ज्यादा पॉपुलर है। अगर बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में हुई कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बिक्री की बात करें तो इसमें टोयोटा हाईराइडर (Toyota HyRyder) मोस्ट-डिमांडिंग एसयूवी रही। बता दें कि इस दौरान टोयोटा हाईराइडर ने 119.04 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 7,419 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि इस सेगमेंट के टॉप-10 में शामिल दूसरे सभी मॉडल की सालाना बिक्री हाईराइडर से कम रही। हालांकि, इस सेगमेंट की बिक्री में टॉप पोजीशन हुंडई क्रेटा ने हासिल किया। हुंडई क्रेटा ने इस दौरान 23.38 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 17,350 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। आइए जानते हैं टोयोटा हाईराइडर के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
नाम बड़े और दर्शन छोटे! बीते महीने इस पॉपुलर SUV को मिले सिर्फ 68 ग्राहक
कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो टोयोटा हाईराइडर में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ ग्राहकों को माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांगहाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन भी मिलता है। टाटा हाईराइडर का स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन 116bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करता है। जबकि इसका माइल्ड हाइब्रिड वर्जन 102bhp की अधिकतम पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार में ग्राहकों को मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। भारतीय ग्राहकों के लिए टोयोटा हाई राइडर 11 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जबकि इस 5-सीटर एसयूवी को ग्राहक 4 वेरिएंट में खरीद सकते हैं।
विटारा, सेल्टोस, एलिवेट छोड़ इस SUV पर टूटे ग्राहक, बिक्री में बना दिया नंबर-1
एसयूवी में है 6-एयरबैग
दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी में 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, एंबिएंट लाइटिंग, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। जबकि सेफ्टी के लिए इस एसयूवी में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा भी मौजूद है। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर का मार्केट में मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, किया सेल्टोस और एमजी एस्टर जैसी एसयूवी से होता है। मार्केट में टोयोटा हाईराइडर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.14 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.19 लाख रुपये तक जाती है।
मिलती-जुलती गाड़ियां
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।