Hindi Newsऑटो न्यूज़toyota fortuner emerged as the best-selling full-size suv in august 2025 see list of top-5 models
इस SUV को नंबर-1 पोजीशन से हटाना लगभग नामुमकिन! फिर किया टॉप पोजीशन पर कब्जा; जानिए टॉप-5 में कौन-कौन

इस SUV को नंबर-1 पोजीशन से हटाना लगभग नामुमकिन! फिर किया टॉप पोजीशन पर कब्जा; जानिए टॉप-5 में कौन-कौन

संक्षेप: भारतीय ग्राहकों के बीच टोयोटा फॉर्च्यूनर की डिमांड हमेशा से रहती है। एक बार फिर इसे सही साबित करते हुए टोयोटा फॉर्च्यूनर ने बीते महीने यानी अगस्त, 2025 में हुई फुल-साइज एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल कर लिया।

Sun, 21 Sep 2025 05:22 PMAshutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
0

भारतीय ग्राहकों के बीच टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) की डिमांड हमेशा से रहती है। एक बार फिर इसे सही साबित करते हुए टोयोटा फॉर्च्यूनर ने बीते महीने यानी अगस्त, 2025 में हुई फुल-साइज एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। बता दें कि टोयोटा फॉर्च्यूनर ने इस दौरान 7 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 2,508 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अगस्त, 2024 में यह आंकड़ा 2,338 यूनिट था। आइए जानते हैं बीते महीने इस सेगमेंट के दूसरे मॉडलों की बिक्री के बारे में विस्तार से।

48% घट गई कोडियाक की बिक्री

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्कोडा कोडियाक रही। हालांकि, इस दौरान स्कोडा कोडियाक की बिक्री में सालाना आधार पर 48 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। बता दें कि स्कोडा कोडियाक को बीते महीने सिर्फ 75 ग्राहक मिले। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अगस्त, 2024 में यह आंकड़ा 145 यूनिट था। इसके अलावा, तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में जीप मेरिडियन रही। जीप मेरिडियन ने इस दौरान 25 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 75 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अगस्त 2024 में यह आंकड़ा 60 यूनिट था।

सिर्फ 8 यूनिट बिकी फॉक्सवैगन टिगुआन

दूसरी ओर चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में एमजी ग्लॉस्टर रही। हालांकि, एमजी ग्लॉस्टर की बिक्री में इस दौरान सालाना आधार पर 93 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। बता दें कि बीते महीने एमजी ग्लॉस्टर को महज 16 नए ग्राहक मिले। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अगस्त, 2024 में यह आंकड़ा 236 यूनिट था। इसके अलावा, पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में फॉक्सवैगन टिगुआन रही। फॉक्सवैगन टिगुआन ने इस दौरान 89 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ सिर्फ 8 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।

Ashutosh Kumar

लेखक के बारे में

Ashutosh Kumar
अभी लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। आशुतोष को पत्रकारिता से जुड़े हुए करीब 2 साल हो गए हैं। राजनीति, बिजनेस, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। लाइव हिंदुस्तान के बिजनेस, ऑटो, टेक, क्रिकेट, करियर, एस्ट्रोलॉजी और इंटरनेशनल सेक्शन में काम कर चुके हैं। आशुतोष ने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। राजनेताओं और लेखकों के साथ साक्षात्कार करना और मौजूदा पॉलिटिकल एक्टिविटी पर नजरें बनाए रखना सबसे पसंदीदा विषय है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।