टोयोटा बना रही सस्ती फॉर्च्यूनर SUV, स्कॉर्पियो और थार रॉक्स को मिलेगी टक्कर
टोयोटा (Toyota) एक सस्ती 4x4 SUV फॉर्च्युनर (Fortuner) पर काम कर रही है, जो स्कॉर्पियो और थार रॉक्स को टक्कर देगी। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।
महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) और थार रॉक्स (Thar Roxx) की सफलता को देखते हुए टोयोटा (Toyota) एक नई 4x4 SUV विकसित कर रही है, जो अर्बन क्रूजर हायराइडर (Urban Cruiser Hyryder) और फॉर्च्यूनर (Fortuner) के बीच अपनी जगह बनाएगी। यह नया मॉडल महिंद्रा (Mahindra) के ऑफ-रोडरों SUVs से सीधे प्रतिस्पर्धा करेगा। लेकिन, फॉर्च्यूनर (Fortuner) की तरह बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसिस पर बेस्ड नहीं होगी। इसके बजाय यह एक नए प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी, जो कई बॉडी स्टाइल और पावरट्रेन का सपोर्ट करने के लिए डिजाइन की गई है। सूत्रों के अनुसार, यह प्लेटफॉर्म भारत में इनोवा हाईक्रॉस को आधार बनाने वाले मौजूदा TNGA प्लेटफॉर्म से अलग हो सकता है।
टोयोटा (Toyota) ने 2020 में फोर्ड इंडीवर (Ford Endeavour) के बाहर होने के बाद से फुल-साइज SUV सेगमेंट में अपना पूरा दबदबा जमाया, जिसके बाद से फॉर्च्यूनर (Fortuner) की डिमांड और कीमत दोनों में लगातार वृद्धि देखी गई। कुछ राज्यों में फुल साइज एसयूवी फॉर्च्यूनर की कीमत 60 लाख रुपये के करीब (ऑन-रोड कीमत) है।
टोयोटा (Toyota) की बढ़ती डिमांड और कीमत ने फॉर्च्यूनर (Fortuner) को 40 लाख रुपये से कम के सेगमेंट से बाहर कर दिया है, जिससे प्रतिस्पर्धा के लिए महिंद्रा (Mahindra), स्कॉर्पियो (Scorpio-N) और थार रॉक्स (Thar Roxx) की जगह बन गई है। इन कारों ने इस अंतर का लाभ उठाया है। इस बदलाव को पहचानते हुए टोयोटा (Toyota) अब Fortuner का अधिक किफायती विकल्प विकसित कर रहा है, जो उन ग्राहकों को टारगेट कर रहा है, जो टोयोटा (Toyota) की एक भौकाली और ऑफ-रोडिंग क्षमता वाली एसयूवी प्रीमियम प्राइस टैग के बिना चाहते हैं।
इंजन पावरट्रेन
इंजन पावरट्रेन की बात करें तो कंपनी इसे एक पेट्रोल-हाइब्रिड कॉम्बिनेशन के रूप में लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा ये एक 2.0-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है, जो एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगा।
कब शुरू होगा उत्पादन?
सूत्रों के अनुसार टोयोटा (Toyota) की अपकमिंग स्कॉर्पियो (Scorpio) रायवल में मिनी फॉर्च्युनर (Fortuner) के सभी डिजाइन होंगे, जिसमें हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और हार्ड लुक शामिल होगा। इस न्यू SUV का उत्पादन 2027 में शुरू हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।