these 5 electric cars can surprise everyone with their entry in january 2025 जनवरी, 2025 में अपनी एंट्री से सबको चौंका सकती हैं ये 5 इलेक्ट्रिक कार, 500 km से ज्यादा मिलेगा रेंज!, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़these 5 electric cars can surprise everyone with their entry in january 2025

जनवरी, 2025 में अपनी एंट्री से सबको चौंका सकती हैं ये 5 इलेक्ट्रिक कार, 500 km से ज्यादा मिलेगा रेंज!

हुंडई अपनी बेस्ट-सेलिंग कार क्रेटा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को 17 जनवरी, 2025 के दिन लॉन्च करने जा रही है। क्रेटा ईवी के लिए अंदर और बाहर कुछ खास डिजाइन एलिमेंट होंगे। ईवी सिंगल चार्ज पर 400 किमी के ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकती है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 11:59 AM
share Share
Follow Us on
जनवरी, 2025 में अपनी एंट्री से सबको चौंका सकती हैं ये 5 इलेक्ट्रिक कार, 500 km से ज्यादा मिलेगा रेंज!

नया साल यानी 2025 दस्तक देने वाला है। नए साल के पहले ही महीने में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का आयोजन 17 से 22 जनवरी तक नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है। इसे देखते हुए कई दिग्गज कार निर्माता इस इवेंट में अपने कई नए मॉडल को अनवील करने जा रही है। इनमें कई इलेक्ट्रिक मॉडल की भी एंट्री होनी तय है। आइए जनवरी, 2025 में एंट्री की तैयारी कर रही ऐसे ही 5 मोस्ट-अवेटेड ईवी के बारे में विस्तार से।

हुंडई क्रेटा ईवी

हुंडई अपनी बेस्ट-सेलिंग कार क्रेटा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को 17 जनवरी, 2025 के दिन लॉन्च करने जा रही है। क्रेटा ईवी में अंदर और बाहर कुछ खास डिजाइन एलिमेंट होंगे जिसमें क्वाड डॉट्स लोगो के साथ नया स्टीयरिंग और स्टीयरिंग-माउंटेड गियर सिलेक्टर शामिल हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि क्रेटा ईवी सिंगल चार्ज पर 400 किमी के ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकती है।

ये भी पढ़ें:अगले साल मार्केट में एंट्री करने जा रही ये 2 मारुति SUV, इनमें EV भी रहेगी शामिल

टाटा हैरियर एंड सफारी EV

टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर एसयूवी हैरियर और सफारी के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है। बता दें कि इन एसयूवी की टेस्टिंग लंबे समय से चल रही है और जनवरी, 2025 में इनके लॉन्च होने की उम्मीद है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, हैरियर और सफारी ईवी में डुअल मोटर AWD लेआउट का ऑप्शन दिए जाने की उम्मीद है।

एमजी साइबरस्टर

एमजी मोटर अपनी मोस्ट-अवेटेड इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार साइबरस्टर को जनवरी 2025 में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि इसे कंपनी के प्रीमियम प्रोडक्ट के लिए बनी ‘एमजी सेलेक्ट’ डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। पावरट्रेन के तौर पर इस ईवी में 2 इलेक्ट्रिक मोटर दिए जाएंगे।

मारुति सुजुकी ई विटारा

पहली बार मारुति सुजुकी ईवी स्पेस में कदम रख रही है। कंपनी की अपकमिंग ईवी मारुति सुजुकी ई विटारा होगी जिसे अगले महीने 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में अनवील किया जा सकता है। बता दें कि इसके कई स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का खुलासा हो चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ई विटारा सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 500 किमी से ज्यादा रेंज ऑफर कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।