Hindi Newsऑटो न्यूज़these 3 powerful mahindra suv are available for under rs 10 lakh

लूट लो मौका! 10 लाख रुपये से कम में मिल रही महिंद्री की ये 3 धांसू SUV, जानिए पूरी डिटेल्स

संक्षेप: भारतीय ग्राहकों के बीच महिंद्रा की कारों को खूब पसंद किया जाता है। अगर आप भी इस फेस्टिवल सीजन महिंद्रा की नई कार अपने घर लाना चाहते हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये से कम है तो यह खबर आपके काम की है।

Sun, 5 Oct 2025 02:05 PMAshutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
लूट लो मौका! 10 लाख रुपये से कम में मिल रही महिंद्री की ये 3 धांसू SUV, जानिए पूरी डिटेल्स

भारतीय ग्राहकों के बीच महिंद्रा की कारों को खूब पसंद किया जाता है। अगर आप भी इस फेस्टिवल सीजन महिंद्रा की नई कार अपने घर लाना चाहते हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये से कम है तो यह खबर आपके काम की है। बता दें कि जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स के बाद महिंद्रा के तीन मॉडल 10 लाख रुपये से कम की एक्स-शोरूम कीमत पर भारतीय मार्केट में उपलब्ध है। इनमें कंपनी की बेस्ट-सेलिंग एसयूवी में से एक महिंद्रा बोलेरो भी शामिल है। आइए जानते हैं 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली महिंद्रा की तीनों कारों की कीमतों के बारे में विस्तार से।

बोलरो भी 10 लाख रुपये से कम कीमत में

भारतीय मार्केट में महिंद्रा XUV 3X0 ग्राहकों के लिए 7.28 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। इसके अलावा, कंपनी की बेस्ट-सेलिंग एसयूवी में से एक महिंद्रा बोलेरो भी 8.79 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस के बीच ग्राहक खरीद सकते हैं। दूसरी ओर महिंद्र बोलोरो नियो भी 10 लाख रुपये से कम की एक्स-शोरूम कीमत पर भारतीय मार्केट में मिल रही है। बता दें कि महिंद्र बोलोरो नियो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.92 लाख रुपये है।

10.25-इंच की स्क्रीन से लैस है एसयूवी

फीचर्स के तौर पर महिंद्रा XUV 3X0 में 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, कार के इंटीरियर में ढेर सारे मॉडर्न फीचर्स भी दिए गए हैं।

एसयूवी में है धांसू सेफ्टी फीचर्स

अगर सेफ्टी की बात करें तो महिंद्रा XUV 3X0 में ग्राहकों को 6-एयरबैग, 3-पॉइंट सीट बेल्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, कार में लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा और फ्रंट रडार सेंसर भी दिया गया है।

कुछ ऐसा है पावरट्रेन

दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो कार में 1.2-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.2-लीटर का TGDi पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके अलावा, कार में 1.2-लीटर का डीजल इंजन भी दिया गया है जो 115bhp की अधिकतम पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि ग्राहकों को कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।

Ashutosh Kumar

लेखक के बारे में

Ashutosh Kumar
अभी लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। आशुतोष को पत्रकारिता से जुड़े हुए करीब 2 साल हो गए हैं। राजनीति, बिजनेस, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। लाइव हिंदुस्तान के बिजनेस, ऑटो, टेक, क्रिकेट, करियर, एस्ट्रोलॉजी और इंटरनेशनल सेक्शन में काम कर चुके हैं। आशुतोष ने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। राजनेताओं और लेखकों के साथ साक्षात्कार करना और मौजूदा पॉलिटिकल एक्टिविटी पर नजरें बनाए रखना सबसे पसंदीदा विषय है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।