Hindi Newsऑटो न्यूज़Tesla recalls 9100 Model X SUVs over roof trim issue check all details here

जारी हुआ रिकॉल! इस कंपनी की 9,100 SUVs में आई खराबी, हो सकती है बड़ी सड़क दुर्घटना; कहीं आपकी कार में तो नहीं ये खराबी

यूएस में कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने एक रिकॉल जारी किया है। इसमें टेस्ला की 9,100 SUVs शामिल हैं। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 12:48 PM
share Share

यूएस में टेस्ला ने लगभग 9,100 मॉडल X एसयूवी के लिए एक रिकॉल जारी किया है। कंपनी का कहना है कि कार के रूफ में कुछ खराबी के चलते यह रिकॉल जारी किया गया है। टेस्ला का कहना है कि इससे रोड पर चल रहे अन्य ड्राइवरों को खतरा पैदा हो सकता था। राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (National Highway Traffic Safety Administration) ने कहा कि फ्रंट और सेंट्रल रूफ के पास खराबी आ सकती है, जिससे सड़क दुर्घटना हो सकती है और जोखिम बढ़ सकता है।

ये भी पढ़े:यूरोप में भी अपना ताज नहीं बचा पाई टेस्ला, इस सस्ती कार ने चकनाचूर किया घमंड

बिना किसी लागत ठीक होगी समस्या

कंपनी द्वारा जारी किए गए इस रिकॉल में 2016 मॉडल ईयर मॉडल X शामिल है। टेस्ला ने कहा कि जुलाई 2016 में चैन सप्लाई प्रॉसेस में बदलाव किया गया था, ताकि बाद के मॉडलों में इस समस्या को रोका जा सके। कंपनी ने भरोसा दिया है कि कार में आई खराबी को बिना किसी लागत ठीक किया जाएगा।

टेस्ला ने कहा कि उसे लगभग 170 रिपोर्टों की जानकारी मिली है, जो इस मामले से संबंधित हो सकते हैं। लेकिन, कंपनी के पास उसके पास दुर्घटनाओं की कोई रिपोर्ट नहीं है, जिस कारण यह रिकॉल जारी किया गया है।

रिकॉल मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म डेवलपर बिजीकार के अनुसार, टेस्ला ने साल के पहले 6 महीनों में सेफ्टी चिंताओं के कारण लगभग 2.6 मिलियन वाहनों को रिकॉल किया है। केवल फोर्ड मोटर ने अमेरिका में लगभग 3.6 मिलियन वाहनों को रिकॉल किया है।

एक समय था, जब टेस्ला मॉडल Y यूरोप में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हुआ करती थी। लेकिन, अब हालात बदल गए हैं। इस साल की पहली 6 महीनों की रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला मॉडल Y अब यूरोप में 8वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर रह गई है। टेस्ला के लिए ये एक बड़ा झटका है, जिसने एक जमाने में इलेक्ट्रिक कार मार्केट में एक क्रांति ला दी थी।

यूरोप में कारों की बिक्री के आंकड़ों को देखकर साफ पता चलता है कि इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में कमी आई है। जहां पहले टेस्ला का दबदबा था, वहीं अब आम पेट्रोल-डीजल कारें फिर से बाजी मार रही हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर डेसिया सैंडेरो (Dacia Sandero) है, जो एक छोटी सी कार है। इसके बाद फोक्सवैगन गोल्फ और रेनो क्लियो का नंबर आता है।

ये भी पढ़े:पंच बनाने वाली कंपनी पर फिर टूटे ग्राहक, बीते महीने बेच डाली 44000 से ज्यादा कार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें