Hindi Newsऑटो न्यूज़Tesla Model Y crashes to 8 from pole in Europe best selling list for 2024 check details

यूरोप में भी अपना ताज नहीं बचा पाई टेस्ला! इस सस्ती कार ने चकनाचूर किया सारा घमंड, मॉडल Y को टॉप से 8वें नंबर पर धकेला

चीन जैसे कई देशों के बाद अब यूरोप में भी टेस्ला को बड़ा झटका लगा है। बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में टेस्ला मॉडल Y की पोजिशन टॉप से खिसककर 8वें नंबर पर आ पहुंची है। क्या इलेक्ट्रिक कारों की चमक फीकी पड़ रही है? आइए जानते हैं।

यूरोप में भी अपना ताज नहीं बचा पाई टेस्ला! इस सस्ती कार ने चकनाचूर किया सारा घमंड, मॉडल Y को टॉप से 8वें नंबर पर धकेला
Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 06:23 AM
हमें फॉलो करें

एक समय था, जब टेस्ला मॉडल Y यूरोप में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हुआ करती थी। लेकिन, अब हालात बदल गए हैं। इस साल की पहली 6 महीनों की रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला मॉडल Y अब यूरोप में 8वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर रह गई है। टेस्ला के लिए ये एक बड़ा झटका है, जिसने इलेक्ट्रिक कार मार्केट में एक क्रांति ला दी थी।

इस राज्य के लोगों का खुलेगा भाग्य, जब यहां लगेगा टेस्ला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

यूरोप में कारों की बिक्री के आंकड़ों को देखकर साफ पता चलता है कि इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में कमी आई है। जहां पहले टेस्ला का दबदबा था, वहीं अब आम पेट्रोल-डीजल कारें फिर से बाजी मार रही हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर डेसिया सैंडेरो (Dacia Sandero) है, जो एक छोटी सी कार है। इसके बाद फोक्सवैगन गोल्फ और रेनो क्लियो का नंबर आता है।

टेस्ला के लिए मुश्किलें बढ़ीं

टेस्ला ही नहीं, बल्कि कई दूसरी इलेक्ट्रिक कार कंपनियां भी मुश्किलों का सामना कर रही हैं। यहां तक कि मर्सिडीज-बेंज और फोर्ड जैसी दिग्गज कंपनियां भी अपनी योजनाओं पर दोबारा विचार कर रही हैं। लेकिन, सबसे ज्यादा दबाव टेस्ला पर है, क्योंकि ये दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी है।

चीन की इलेक्ट्रिक कार कंपनियां भी टेस्ला के लिए चुनौती बनती जा रही हैं। BYD जैसी कंपनियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं। हालांकि, इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड कम होने से सभी कंपनियों को नुकसान हो रहा है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि टेस्ला को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

क्या खत्म हो रहा इलेक्ट्रिक कारों का दौर?

टेस्ला ने इस साल की पहली छह महीनों में पिछले साल की तुलना में करीब 6 फीसदी कम कारें बेची हैं। कीमतें कम करने के बावजूद भी डिमांड में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है। कंपनी के सीईओ एलन मस्क का कहना है कि दूसरे कंपनियों की अच्छी कारें न होने की वजह से इलेक्ट्रिक कार मार्केट प्रभावित हुआ है। लेकिन, सवाल ये है कि क्या ये सिर्फ एक अस्थायी स्थिति है या इलेक्ट्रिक कारों का दौर खत्म हो रहा है?

होंडा चुपके से लेकर आ गई अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV, 500Km रेंज और बहुत कुछ मिलेगा

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें