जिस कार की लोहालाट मजबूती का दावा करती थी ये कंपनी, एक्सीडेंट में उसकी पोल खुली; हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत
टेस्ला जिस साइबरट्रक कार की लोहालाट मजबूती का दावा अभी तक कर रही थी, उसकी पोल एक एक्सीडेंट में खुल गई है। इस हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत भी हो गई है। आइए पूरा मामला जानते हैं।
टेस्ला ने साइबरट्रक को पेश करते हुए दावा किया था कि यह एक बेहद मजबूत और सुरक्षित इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक है। कंपनी ने यह भी कहा था कि इस इलेक्ट्रिक वाहन को इतना मजबूती से बनाया गया है कि यह अन्य टेस्ला कारों की तरह ही सुरक्षा के मामले में लीडर साबित होगी। लेकिन अब खबर आ रही है कि टेस्ला साइबरट्रक का पहला घातक हादसा हो गया है।
इस राज्य के लोगों का खुलेगा भाग्य, जब यहां लगेगा टेस्ला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्सास के चैंबर्स काउंटी में एक टेस्ला साइबरट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और एक कंक्रीट की नाली से टकरा गई। इस हादसे में साइबरट्रक में आग लग गई और ड्राइवर की मौत हो गई।
अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है और अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है। अमेरिका की शीर्ष सड़क सुरक्षा एजेंसी नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने सोमवार को कहा कि उसे टेस्ला साइबरट्रक के हादसे की जानकारी मिल गई है और वह टेस्ला से अधिक जानकारी मांग रही है।
टेस्ला की कारों का क्रैश टेस्ट रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है और कंपनी की कई कारें सुरक्षा के मामले में टॉप पर रही हैं। साइबरट्रक को लॉन्च करते समय टेस्ला को उम्मीद थी कि यह भी सुरक्षा के मामले में अच्छा प्रदर्शन करेगी। हालांकि, इस इलेक्ट्रिक वाहन का अभी तक कोई थर्ड-पार्टी क्रैश टेस्ट नहीं हुआ है और इस हादसे ने गाड़ी की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
टेस्ला ने साइबरट्रक को सालों की देरी के बाद नवंबर 2023 में लॉन्च किया था। इस प्रोजेक्ट में इतनी देरी हुई और कंपनी को इतनी आलोचना झेलनी पड़ी कि कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने कहा था, "हमने साइबरट्रक के साथ खुद ही अपनी कब्र खोदी है।"
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इस हादसे पर टेस्ला का अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। देखने वाली बात यह होगी कि टेस्ला और NHTSA की टेस्ट रिपोर्ट में क्या आता है।
लॉन्च से पहले मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन से उठा पर्दा
मिलती-जुलती गाड़ियां
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।