इस कंपनी ने बेच डाली ताबड़तोड़ 2 लाख EVs, इस मौके पर ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर की घोषणा
टाटा ने 2 लाख EV बिक्री का सफर पूरा कर लिया है। इस मौके पर कंपनी ने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर्स की घोषणा की है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टाटा ईवी (TATA.ev) ने अपने शानदार सफर में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी ने देशभर में 2 लाख से अधिक EVs बेचकर अपनी मजबूत पकड़ साबित कर दी है। इस खास मौके पर टाटा ईवी (TATA.ev) ने अपने ग्राहकों का आभार प्रकट करने और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को और आगे बढ़ाने के लिए 45 दिनों तक चलने वाला खास फेस्टिव मनाने का ऐलान किया है। इस दौरान नए और मौजूदा ग्राहकों को शानदार बेनिफिट और आकर्षक ऑफर्स दिए जाएंगे। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

BYD Atto 3
₹ 24.99 - 33.99 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BYD eMAX 7
₹ 26.9 - 29.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 23.09 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
TATA.ev की शानदार उपलब्धि
TATA.ev के 2 लाख से ज्यादा संतुष्ट ग्राहक अब तक 5 अरब किमी. से ज्यादा की दूरी तय कर चुके हैं। इससे 7 लाख टन CO2 उत्सर्जन कम हुआ है। इसके अलावा 8,000 से अधिक EV मालिकों ने अपनी गाड़ियों से 1 लाख किलोमीटर से अधिक का सफर तय किया है, जो इस ब्रांड की बेहतरीन क्वॉलिटी और सस्टनेबिलिटी को दर्शाता है।
TATA.ev केवल EVs बेचने तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे EV इकोसिस्टम को मजबूत करने में जुटी है। कंपनी ने 2027 तक देशभर में 4 लाख से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट लगाने का लक्ष्य रखा है, ताकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों को अपनाना और भी आसान हो सके।
TATA.ev के ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर
इस 45-दिनों के जश्न में कंपनी नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए शानदार बेनिफिट लेकर आई है।
नए ग्राहकों के लिए लाभ:
- एक्सचेंज बोनस: किसी भी पुरानी गाड़ी पर 50,000 तक का एक्सचेंज बोनस
- फाइनेंस सुविधा: जीरो डाउनपेमेंट और 100% ऑन-रोड फाइनेंस
- पब्लिक चार्जिंग: 6 महीने तक की फ्री चार्जिंग (Nexon.ev और Curvv.ev के लिए)
- होम चार्जिंग: 7.2 kW AC फास्ट चार्जर और मुफ्त इंस्टॉलेशन
मौजूदा ग्राहकों के लिए खास ऑफर
TATA.ev के मौजूदा ग्राहकों को Nexon.ev और Curvv.ev पर 50,000 तक का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है। टाटा मोटर्स के पेट्रोल/डीजल वाहन ग्राहकों को Nexon.ev और Curvv.ev पर 20,000 का लॉयल्टी बोनस मिलता है।
TATA.ev की रायवल
TATA.ev के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि हमने 2020 में नेक्सन ईवी (Nexon.ev) के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का सफर शुरू किया था। आज 2 लाख से ज्यादा EVs के साथ भारत के सबसे बड़े 4-व्हीलर EV ब्रांड बन चुके हैं। यह सफर हमारे डीलर्स, सप्लायर्स, चार्जिंग पॉइंट ऑपरेटर्स और सबसे महत्वपूर्ण हमारे ग्राहकों के समर्थन के बिना संभव नहीं था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।