Hindi Newsऑटो न्यूज़tata tiago ev gets maximum discount of up to rs 65000 in september 2024

नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने जा रहे लोगों के लिए खुशखबरी, इस टाटा EV पर आया बंपर डिस्काउंट; रेंज 300 km से ज्यादा

टाटा टियागो EV के इंटीरियर में 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, रेन सेंसिंग वाईपर और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने जा रहे लोगों के लिए खुशखबरी, इस टाटा EV पर आया बंपर डिस्काउंट; रेंज 300 km से ज्यादा
Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 05:50 AM
हमें फॉलो करें

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। हालांकि, इस सेगमेंट में अभी भी टाटा मोटर्स का एक तरफ दबदबा है। बता दें कि भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में करीब 65 पर्सेंट हिस्सेदारी अकेले टाटा मोटर्स की है। अगर आप भी अगले कुछ दिनों में नई टाटा इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, कंपनी अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो EV पर सितंबर, 2024 के दौरान बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, अगर आप सितंबर महीने में टाटा टियागो EV खरीदते हैं तो आपको अधिकतम 65,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। ग्राहक डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं टाटा टियागो EV के डिस्काउंट, फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

यहां जानिए डिस्काउंट की पूरी डिटेल्स

बता दें कि मार्केट में टाटा टियागो EV का मुकाबला इस सेगमेंट की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट EV से होता है। अगर डिस्काउंट की बात करें तो कंपनी टाटा टियागो EV के XT LR वेरिएंट पर सितंबर महीने के दौरान 50,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जबकि ग्राहकों को टाटा टियागो EV के हाई-स्पेक LR वेरिएंट पर सितंबर महीने के दौरान अधिकतम 25,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। जबकि टाटा टियागो EV के MR वेरिएंट पर इस दौरान 10,000 रुपये की छूट मिल रही है। जबकि टाटा नेक्सन EV की तरह टाटा टियागो EV के मॉडल ईयर 2023 पर भी कंपनी एडिशनल 15,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार पर आया ₹2 लाख से ज्यादा डिस्काउंट, जानिए डिटेल्स

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो टाटा टियागो EV में ग्राहकों को 2 बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है। पहला 19.2kWh के बैट्री पैक से लैस है जो 61bhp की अधिकतम पावर और 104Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि दूसरा 24kWh की बैट्री पैक से लैस है जो 75bhp की अधिकतम पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। कंपनी छोटे बैट्री पैक से सिंगल चार्ज में ग्राहकों को 250 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने का दावा करती है। जबकि बड़े बैट्री पैक के साथ ग्राहकों को फुल चार्ज पर 315 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज मिलता है।

इतनी है कार की कीमत

दूसरी ओर अगर टाटा टियागो EV के इंटीरियर की बात करें तो इसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, फोल्डेबल ओआरवीएम, रेन सेंसिंग वाईपर और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दूसरी ओर सेफ्टी के लिए कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। बता दें कि टाटा टियागो EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 11.89 लाख रुपये तक जाती है।

मिलती-जुलती गाड़ियां

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें