Hindi Newsऑटो न्यूज़tata three new electric cars are going to enter the market

खरीदनी है नई इलेक्ट्रिक कार तो बजट रखिए तैयार, मार्केट में होने वाली है टाटा के 3 EV की एंट्री; जानिए पूरी डिटेल्स

टाटा मोटर्स ने इन्वेस्टर डे 2024 के दौरान कंफर्म किया कि चालू वित्त वर्ष यानी 2024-25 में कंपनी 2 नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करेगी। इससे कुछ दिन पहले ही कंपनी में टाटा कर्व EV को लॉन्च किया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 12:19 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। बता दें कि इस सेगमेंट में मौजूदा समय में पूरी तरह से टाटा मोटर्स का दबदबा है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, टाटा मोटर्स ने लगातार तीसरे साल रिकॉर्ड इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की और भारत में बिकने वाली कुल EV की बिक्री में 73 पर्सेंट मार्केट शेयर पर कब्जा कर लिया। इसके अलावा, टाटा मोटर्स ने डॉमेस्टिक मार्केट में 1.50 लाख यूनिट इलेक्ट्रिक कार की बिक्री का आंकड़ा भी पार कर लिया। अब कंपनी आने वाले समय में इस सेगमेंट में अपने दबदबे को बरकरार रखने के लिए कई नए इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं कंपनी की पूरी प्लानिंग के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़े:50 लाख से ज्यादा लोग खरीद चुके ये कार, लेकिन डिमांड खत्म होने का नाम नहीं ले रही

इलेक्ट्रिक वेरिएंट में आ रही टाटा हैरियर

बता दें कि टाटा मोटर्स ने इन्वेस्टर डे 2024 के दौरान कंफर्म किया कि चालू वित्त वर्ष यानी 2024-25 में कंपनी 2 नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करेगी। इससे कुछ दिन पहले ही कंपनी में भारतीय मार्केट में अपनी मोस्ट-अवेटेड टाटा कर्व EV को लॉन्च किया है। इसके अलावा, कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में टाटा सिएरा EV और अविन्या EV को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे पहले कॉन्सेप्ट फॉर्म में शोकेस किया गया था। इसके अलावा, कंपनी चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में टाटा हैरियर के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी लॉन्च करेगी जो सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज ऑफर कर सकती है।

ये भी पढ़े:मारुति ने जिम्नी को किया GST फ्री! खरीदने पर टैक्स के 2 लाख से ज्यादा बचेंगे

कुछ ऐसी है कंपनी की प्लानिंग

बता दें कि पिछले साल के अंत में टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने अविन्या ब्रांड के तहत टाटा की प्रीमियम EV सीरीज के लिए जेएलआर के इलेक्ट्रिफाइड मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (EMA) प्लेटफॉर्म के लाइसेंस के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते में जेएलआर की इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर, ई-ड्राइव यूनिट, बैटरी तकनीक और विनिर्माण विशेषज्ञता तक पहुंच शामिल है। टाटा इस व्यवस्था के हिस्से के रूप में रॉयल्टी शुल्क का भुगतान करेगा जिसका उद्देश्य जेएलआर की अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास में तेजी लाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें