Hindi Newsऑटो न्यूज़tata punch lost the number-1 crown in car sales of july 2024

टाटा पंच से छिन गया नंबर-1 का ताज, चुपके से इस SUV ने मार ली बाजी; देखें टॉप-10 में कौन-कौन

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) जुलाई, 2024 में देश की टॉप-सेलिंग कार बन गई। इस दौरान हुंडई क्रेटा ने 23.38 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 17,350 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।

टाटा पंच से छिन गया नंबर-1 का ताज, चुपके से इस SUV ने मार ली बाजी; देखें टॉप-10 में कौन-कौन
Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 11:05 AM
हमें फॉलो करें

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में 52 पर्सेंट हिस्सेदारी अकेले एसयूवी की थी। अगर बिक्री की बात करें तो बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) देश की टॉप-सेलिंग कार बन गई। इस दौरान हुंडई क्रेटा ने 23.38 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 17,350 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जुलाई, 2023 में हुंडई क्रेटा ने कुल 14,062 यूनिट एसयूवी की बिक्री की थी। दूसरी ओर बीते लगातार कुछ महीनो से टॉप पर चल रही टाटा पंच (Tata Punch) टॉप पोजीशन से खिसककर चौथे नंबर पर चली गई। आइए जानते हैं बीते महीने की टॉप-10 कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।

फिर टूटा स्कॉर्पियो का नंबर-1 बनने का सपना, ₹8.69 लाख की इस 7-सीटर ने मारी बाजी

चौथे नंबर पर खिसक गई टाटा पंच

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही। मारुति स्विफ्ट ने इस दौरान 5.82 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 16,854 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी वैगनआर रही। मारुति वैगनआर ने इस दौरान 24.83 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 16,191 यूनिट कार की बिक्री की। दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टाटा पंच रही। टाटा पंच ने इस दौरान 34.13 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 16,121 यूनिट कार की बिक्री की। बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर मारुति सुजुकी अर्टिगा रही। मारुति सुजुकी अर्टिगा ने इस दौरान 9.40 परसेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 15,701 यूनिट कार की बिक्री की।

6-एयरबैग वाली इस SUV पर आया ₹1.50 लाख का डिस्काउंट, अब खरीदने की मचेगी लूट!

दसवें नंबर पर रही मारुति डिजायर

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा रही। मारुति ब्रेजा ने इस दौरान 11.29 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 14,667 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर टाटा नेक्सन रही। टाटा नेक्सन ने इस दौरान 12.58 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 13,902 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि आठवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में महिंद्रा स्कॉर्पियो रही। महिंद्रा स्कॉर्पियो ने इस दौरान 16.30 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 12,237 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में 11,916 यूनिट कार बेचकर नौवें नंबर पर मारुति सुजुकी ईको और 11,647 यूनिट कार की बिक्री करके दसवें नंबर पर मारुति सुजुकी डिजायर रही।

ऐप पर पढ़ें