Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Punch is India best selling car from January July 2024 check details

छोटा पैकेट बड़ा धमाका! मारुति वैगनआर को पीछे छोड़ नंबर-बनी ₹6 लाख की ये SUV, जनवरी-जुलाई की लीडर बनी

टाटा पंच जनवरी-जुलाई 2024 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। CNG और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन पंच की बिक्री का लगभग आधा हिस्सा हैं। वैगनआर 1.16 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 03:05 PM
share Share

टाटा पंच जनवरी-जुलाई 2024 की अवधि में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कार के रूप में उभरी है। ये SUV मारुति वैगनआर और हुंडई क्रेटा को हराने में कामयाब रही है। यह क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। टाटा पंच की सफलता के कारणों में से एक इसके कई पावरट्रेन विकल्प हो सकते हैं, जिनमें पेट्रोल, सीएनजी और ईवी शामिल हैं।

तीसरे और चौथे स्थान पर क्रेटा और ब्रेजा

टाटा मोटर्स ने जेएटी डायनेमिक्स इंडिया द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पंच सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की लगभग 1.26 लाख यूनिट्स बेचीं। इलेक्ट्रिक और सीएनजी पावरट्रेन ने पंच की कुल बिक्री का 47 प्रतिशत बनाया। जनवरी-जुलाई 2024 में 1.16 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ हैचबैक वैगनआर दूसरे स्थान पर रही। ये फरवरी और जुलाई में एसयूवी को पछाड़ने में कामयाब रही।

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि वैगनआर तीन लगातार फाइनेंशियल ईयर से भारत की टॉप बिकने वाली यात्री कार रही है, जो पंच के लिए और भी अधिक सराहनीय उपलब्धि है।

हुंडई क्रेटा इसी अवधि में 1,08,698 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही। जुलाई 2024 के महीने में मिडसाइज एसयूवी भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई, जिसकी बिक्री 17,350 यूनिट्स रही।

मारुति की ब्रेज़ा जनवरी और जुलाई 2024 के बीच 1,04,739 यूनिट्स की बिक्री के साथ क्रेटा के पीछे रही। मारुति अर्टिगा इस अवधि में 1.04 लाख से थोड़ी अधिक यूनिट्स के साथ ठीक पीछे रही।

इस साल जनवरी में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वैरिएंट के जुड़ने से निश्चित रूप से पंच की टोटल बिक्री में वृद्धि हुई है। टाटा मोटर्स ने पिछले साल जनवरी-जुलाई में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की 79,136 यूनिट्स बेचीं, जिसका अर्थ है कि इसने लगभग 60 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें