Hindi Newsऑटो न्यूज़tata punch facelift is preparing for a strong entry in the market official announcement soon

मार्केट में धमाकेदार एंट्री की तैयारी कर रही नई टाटा पंच, जल्द होगा ऑफिशियल ऐलान; जानिए कितनी बदल जाएगी कार

टाटा पंच फेसलिफ्ट के इंटीरियर में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 04:13 AM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की रही। इस बिक्री को देखते हुए दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी बेस्ट सेलिंग कार पंच का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि टाटा पंच फेसलिफ्ट (Tata Punch Facelift) को कई बार टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर स्पॉट किया जा चुका है। टेस्टिंग के दौरान लीक हुए स्पाइ शॉट्स से अपकमिंग एसयूवी के कई फीचर्स का पता चलता है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी टाटा पंच फेसलिफ्ट को अगले साल यानी 2025 की दूसरी छमाही में भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी। आइए जानते हैं टाटा पंच फेसलिफ्ट के संभावित बदलाव, फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसी होगी अपकमिंग कार की डिजाइन

न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, अपकमिंग टाटा पंच फेसलिफ्ट में एक नया फ्रंट ग्रिल और नए डिजाइन वाले हेडलैम्प्स होंगे। वहीं, साइड प्रोफाइल में नए अलॉय व्हील्स होंगे। जबकि टेल लैंप में कम से कम बदलाव होने की उम्मीद है। लीक हुए अपडेट इस बात की पुष्टि करते हैं कि फेसलिफ्ट में कुछ खास वेरिएंट के लिए सनरूफ भी होगा जो कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अधिक प्रीमियम फीचर्स की ग्राहकों की मांग को पूरा करेगा। यह फीचर नए एडवेंचर S और एडवेंचर+S वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़े:इलेक्ट्रिक कारों की सेल्स बढ़ाने कंपनियों का नया दांव, फ्री चार्जिंग कर रहीं ऑफर

इतनी हो सकती है एसयूवी की कीमत

दूसरी ओर अगर टाटा पंच फेसलिफ्ट के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अगले कुछ दिनों में कंपनी टाटा पंच फेसलिफ्ट का ऑफिशियल ऐलान कर सकती है। भारतीय मार्केट में टाटा पंच फेसलिफ्ट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये होने का अनुमान है।

कार के पावरट्रेन में नहीं होगा कोई बदलाव

दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो इसमें किसी बदलाव की संभावना नहीं दिखाई दे रही है। बता दें कि टाटा पंच फेसलिफ्ट में मौजूदा 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 86bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि मार्केट में टाटा पंच फेसलिफ्ट का मुकाबला हुंडई एक्सटर, सिट्रोएन C3 और निसान मैग्नाइट से जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें