Hindi Newsऑटो न्यूज़tata nexon including these are the 5 great options of safest car under rs 10 lakh
खरीदनी है सेफेस्ट कार और बजट है ₹10 लाख से कम तो ये रहे 5 शानदार ऑप्शन, सेफ्टी में मिली है 5-स्टार रेटिंग

खरीदनी है सेफेस्ट कार और बजट है ₹10 लाख से कम तो ये रहे 5 शानदार ऑप्शन, सेफ्टी में मिली है 5-स्टार रेटिंग

संक्षेप: कार खरीदने से पहले ग्राहक आजकल सिर्फ माइलेज या लुक्स पर नहीं बल्कि सेफ्टी पर भी खूब ध्यान देने लगे हैं। अगर आप भी निकट भविष्य में बजट फ्रेंडली सेफेस्ट कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है।

Fri, 3 Oct 2025 10:39 AMAshutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

कार खरीदने से पहले ग्राहक आजकल सिर्फ माइलेज या लुक्स पर नहीं बल्कि सेफ्टी पर भी खूब ध्यान देने लगे हैं। अगर आप भी निकट भविष्य में बजट फ्रेंडली सेफेस्ट कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि Bharat NCAP क्रैश-टेस्ट में अब 10 लाख रुपये से कम बजट वाली कारें भी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर रही हैं। आइए जानते हैं 5-स्टार सेफ्टी वाली ऐसी ही बजट फ्रेंडली 5 कारों के बारे में विस्तार से।

टाटा पंच ईवी

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में सबसे सस्ती और सुरक्षित कार के तौर पर पंच ईवी छा गई है। इसे Bharat NCAP से फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। वहीं, ईवी में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग, ABS, ISOFIX और सीटबेल्ट प्री-टेंशनर्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

किआ साइरोस

किआ की इस नई कॉम्पैक्ट SUV को भी फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। इसके अलावा, इसमें 6-एयरबैग, ESC, VSM, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और हिल-स्टार्ट असिस्ट जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

टाटा अल्ट्रोज

हैचबैक सेगमेंट में अल्ट्रोज लंबे समय से अपनी मजबूती के लिए जानी जाती है। इसने एडल्ट सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग पाई है। हालांकि, चाइल्ड सेफ्टी में इसका प्रदर्शन पंच या साइरोस जैसा दमदार नहीं रहा। फिर भी, डेली कम्यूट और स्टाइलिश हैच चाहने वालों के लिए यह भरोसेमंद ऑप्शन है।

टाटा नेक्सन

एसयूवी लवर्स के बीच नेक्सन पहले से ही पॉपुलर है। यह कार एडल्ट प्रोटेक्शन में 5-स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 3-स्टार लेकर सेफ साबित हुई है। स्ट्रॉन्ग बॉडी शेल और 6-एयरबैग इसे फैमिली-फ्रेंडली बनाते हैं।

मारुति सुजुकी बलेनो

मारुति की इस प्रीमियम हैचबैक ने एडल्ट सेफ्टी में 4-स्टार और चाइल्ड में 3-स्टार स्कोर किया है। डेली यूज और मारुति की आसान सर्विस नेटवर्क के कारण बलेनो ग्राहकों के लिए अब भी हॉट चॉइस बनी हुई है।

Ashutosh Kumar

लेखक के बारे में

Ashutosh Kumar
अभी लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। आशुतोष को पत्रकारिता से जुड़े हुए करीब 2 साल हो गए हैं। राजनीति, बिजनेस, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। लाइव हिंदुस्तान के बिजनेस, ऑटो, टेक, क्रिकेट, करियर, एस्ट्रोलॉजी और इंटरनेशनल सेक्शन में काम कर चुके हैं। आशुतोष ने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। राजनेताओं और लेखकों के साथ साक्षात्कार करना और मौजूदा पॉलिटिकल एक्टिविटी पर नजरें बनाए रखना सबसे पसंदीदा विषय है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।