बैंक जाकर तुरंत निकाल लो पैसा, टाटा की इस धांसू EV पर आया ₹2 लाख से ज्यादा डिस्काउंट; सेफ्टी में भी 5-स्टार
टाटा नेक्सन EV एक 5-सीटर कार है जिसमें ग्राहकों को 2 बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है। पहला बैट्री पैक 30kWh से लैस है जो 129bhp की अधिकतम पावर और 215Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
अगले कुछ दिनों में नई इलेक्ट्रिक कार (EV) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) पर सितंबर महीने में बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आप सितंबर महीने में टाटा नेक्सन EV खरीदते हैं तो आपको अधिकतम 2.05 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, 2.05 लाख रुपये तक का डिस्काउंट MY2023 टाटा नेक्सन EV के लिए है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं टाटा नेक्सन EV पर सितंबर महीने में मिल रहे डिस्काउंट, फीचर्स, ड्राइविंग रेंज और कीमत के बारे में विस्तार से।
यहां मिल रहा एडिशनल 25,000 रुपये का डिस्काउंट
दूसरी ओर कंपनी टाटा नेक्सन EV के टॉप-स्पेक वेरिएंट एंपावर्ड+LR पर 1.80 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जबकि कंपनी टाटा नेक्सन EV के एंट्री लेवल क्रिएटिव+MR वेरिएंट पर सितंबर महीने के दौरान 20,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही। इसके अलावा, कंपनी टाटा नेक्सन EV के दूसरे सभी वेरिएंट पर 1 लाख रुपये से लेकर 1.2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। हालांकि, कंपनी मॉडल ईयर 2023 टाटा नेक्सन EV पर एडिशनल 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ग्राहकों की जानकारी के लिए बता दें कि भारत में बिकने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में करीब 65 पर्सेंट हिस्सेदारी अकेले टाटा मोटर्स की है।
कुछ ऐसा है नेक्सन EV का पावरट्रेन
टाटा नेक्सन EV एक 5-सीटर कार है जिसमें पावरट्रेन के तौर पर ग्राहकों को 2 बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है। पहला बैट्री पैक 30kWh से लैस है जो 129bhp की अधिकतम पावर और 215Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि दूसरा 40.5kWh की बैटरी बैक से लैस है जो 144bhp की अधिकतम पावर और 215Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि छोटे बैट्री पैक से ग्राहकों को सिंगल चार्ज में 325 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। जबकि बड़ी बैट्री फुल चार्ज पर अपने ग्राहकों को 465 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है।
इतनी है इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत
दूसरी ओर कार के इंटीरियर में ग्राहकों को वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस चार्जिंग और सिंगल पेन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है। बता दें कि टाटा नेक्सन EV को फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में भारत NCAP ने 5-स्टार रेटिंग दी है। टाटा नेक्सन EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.49 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 19.49 लाख रुपये तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।