Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Motors Launches Festival of Cars with Incredible Prices for its Cars and SUVs check details

महाबचत ऑफर! टिगोर, टियागो, अल्ट्रोज, नेक्सन, हैरियर और सफारी पर आई बंपर छूट, सीधे ₹2 लाख तक की बचत; यहां चेक करें डिटेल

भारत में फेस्टिव सीजन ऑन हो गया है। इस मौके पर टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी कई कारों और SUVs पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 10:35 AM
share Share

भारत की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस फेस्टिव सीजन के लिए अपने सबसे बड़े डिस्काउंट ऑफर स्कीम 'फेस्टिवल ऑफ कार्स' को लॉन्च कर दिया है। कंपनी अपनी कई लोकप्रिय कारों और SUVs पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। ग्राहक इस स्कीम के तहत 2.05 लाख तक की बचत कर सकते हैं। यह फेस्टिव सीजन 31 अक्टूबर 2024 तक सीमित अवधि के लिए पेट्रोल, डीजल और CNG से चलने वाली सभी कारों और SUVs पर उपलब्ध है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

टाटा के लोकप्रिय मॉडलों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर

मॉडलडिस्काउंट (वैरिएंट के आधार पर)
टाटा टियागो₹65,000 तक की छूट
टाटा टिगोर₹30,000 तक की छूट
टाटा अल्ट्रोज₹45,000 तक की छूट
टाटा नेक्सन₹80,000 तक की छूट
टाटा हैरियर₹1,60,000 तक की छूट
टाटा सफारी₹1,80,000 तक की छूट

लोकप्रिय मॉडलों पर 45,000 तक डिस्काउंट 

ऊपर दिए गए चार्ट में टाटा की टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज, नेक्सन, हैरियर और सफारी पर ये डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा टाटा शोरूम पर कुछ लोकप्रिय मॉडलों पर 45,000 रुपये तक डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है।

कंपनी 2.05 लाख तक की छूट 

'फेस्टिवल ऑफ कार्स' की घोषणा करते हुए टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (Tata Passenger Electric Mobility Ltd) के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवत्सा ने कहा कि जैसे ही त्योहारी सीजन सामने आ गया है। ऐसे में हमें अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक डिस्काउंट ऑफर पेश करने में खुशी हो रही है। ICE वाहनों पर कंपनी 2.05 लाख तक की कुल छूट दे रही है। हमें विश्वास है कि ग्राहक इस असाधारण अवसर को अपने सपनों की कार का मालिक बनने के लिए इसका लाभ उठाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें