खरीदनी है नई SUV तो बजट रखिए तैयार, अगले महीने होगी 3 धांसू कार की एंट्री; सबकी लॉन्च डेट कंफर्म
अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी में फीचर्स के तौर पर ग्राहकों को 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे।
नई कार खरीदना हर किसी का सपना होता है। अगर आप भी अगले कुछ दिनों में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, अगले महीने यानी अगस्त, 2024 में भारतीय मार्केट में 3 नई धांसू एसयूवी लॉन्च होने जा रही है। बता दें कि इन एसयूवी का लॉन्च डेट भी कंफर्म हो चुका है। इनमें देसी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स से लेकर महिंद्रा और दिग्गज फ्रांसीसी कंपनी सिट्रोएन की नई एसयूवी शामिल है। बता दें कि इन 3 अपकमिंग कारों में एक इलेक्ट्रिक एसयूवी भी है जो सिंगल चार्ज पर 600 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर कर सकती है। आइए जानते हैं अगले महीने लॉन्च होने वाली इन तीनों नई एसयूवी के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन, ड्राइविंग रेंज और कीमत के बारे में विस्तार से।
Tata Curvv EV
भारत की इलेक्ट्रिक कार मार्केट में अभी भी टाटा मोटर्स का एकतरफा दबदबा है। बता दें कि भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में अकेले 65 पर्सेंट की हिस्सेदारी टाटा मोटर्स की है। इस दबदबे को और बढ़ाने के लिए कंपनी 7 अगस्त को अपनी मोस्ट-अवेटेड टाटा कर्व EV को लॉन्च करने जा रही है। अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी में फीचर्स के तौर पर ग्राहकों को 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे। जबकि सिंगल चार्ज पर एसयूवी 600 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर कर सकती है।
अब इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करना होगा आसान, हुंडई 100 स्टेशन लगा रही
Mahindra Thar Roxx
दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी पॉपुलर थार का 5-डोर वर्जन लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि अपकमिंग एसयूवी का नया नाम कंपनी ने महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) रखा है। अपकमिंग थार में डिजाइन के तौर पर नया ग्रिल, सर्कुलर एलइडी हेडलैंप के साथ एलइडी डीआरएल मिलेगा। जबकि फीचर्स के तौर पर कार में 360-डिग्री कैमरा, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद रहेगा। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, अपकमिंग महिंद्रा रॉक्स की कीमत 12,30 लाख रुपये से लेकर 19 लाख रुपये तक जा सकती है।
नेक्सन, ब्रेजा, सोनेट का खेल बिगाड़ेगी स्कोडा की ये नई SUV, जानिए डिटेल्स
Citroen Basalt
दिग्गज फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन भारत में अपने पांचवें मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, कंपनी की अपकमिंग एसयूवी सिट्रोएन बसाल्ट होगी जिसको कंपनी 2 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है। अपकमिंग एसयूवी में पावरट्रेन के तौर पर 1.2-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 110bhp की अधिकतम पावर और 190Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। भारतीय मार्केट में सिट्रोएन बसाल्ट की कीमत 10 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 16 लाख रुपये तक जाएगी
मिलती-जुलती गाड़ियां
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।