बैंक बैलेंस रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री करने जा रही टाटा की ये 3 धांसू SUV; टेस्टिंग के दौरान हो चुकी है स्पॉट
टाटा मोटर्स इस साल भारतीय बाजार में कई नई कारें और एसयूवी लॉन्च करने वाली है। बता दें कि इन कारों को पहले ही सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

टाटा मोटर्स इस साल भारतीय बाजार में कई नई कारें और एसयूवी लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने जनवरी में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रोडक्शन-स्पेक हैरियर ईवी को अनवील किया। इसके अलावा, पेट्रोल-पावर्ड सिएरा एसयूवी का प्री-प्रोडक्शन वर्जन भी इसी इवेंट में शोकेस किया गया। बता दें कि इन कारों को पहले ही सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। आइए जानते हैं टाटा की इन अपकमिंग कारों के बारे में विस्तार से।
टाटा हैरियर ईवी
टाटा अपनी पॉपुलर एसयूवी हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हैरियर ईवी को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ईवी फुल चार्ज करने पर 550 से 600 किमी की रेंज ऑफर कर सकती है। हैरियर ईवी का मार्केट मुकाबला हुंडई क्रेटा ईवी और मारुति सुजुकी ई विटारा से होगा।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Ferrari Purosangue SUV
₹ 10.5 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Lamborghini Revuelto
₹ 8.89 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 23.09 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Nexon
₹ 8 - 15.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kia Seltos
₹ 11.13 - 20.51 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
टाटा सफारी फेसलिफ्ट
टाटा अपनी पॉपुलर एसयूवी सफारी के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि अपडेटेड सफारी को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि नई सफारी इस साल जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है। हालांकि, एसयूवी के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना कम है।
टाटा सिएरा
दूसरी ओर टाटा सिएरा ICE ने भी प्री-प्रोडक्शन फॉर्म में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में डेब्यू किया था। हालांकि, पिछले महीने इसे पहली बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया था। यह एसयूवी भारतीय मार्केट में ब्रांड के पोर्टफोलियो में हैरियर से नीचे होगी। उम्मीद की जा रही है कि एसूयवी की लॉन्चिंग इस साल के अंत तक होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।