Hindi Newsऑटो न्यूज़tata hyundai and mg are going to launch 3 new suv in the coming days

अपना बजट रखिए तैयार, मार्केट में धमाकेदार एंट्री करने जा रही 3 नई SUV, लॉन्च डेट भी कंफर्म

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से मिड-साइज एसयूवी की डिमांड रही है। इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाईरायडर और किया सेल्टोस जैसी एसयूवी सबसे ज्यादा पॉपुलर है।

अपना बजट रखिए तैयार, मार्केट में धमाकेदार एंट्री करने जा रही 3 नई SUV, लॉन्च डेट भी कंफर्म
Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 08:54 AM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से मिड-साइज एसयूवी की डिमांड रही है। इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाईरायडर और किया सेल्टोस जैसी एसयूवी सबसे ज्यादा पॉपुलर है। इस सेगमेंट की बिक्री का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में हुई ओवरऑल कार बिक्री में हुंडई क्रेटा टॉप पोजिशन पर रही। इस दौरान हुंडई क्रेटा ने 23.38 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 17,350 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। इस सेगमेंट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए टाटा, हुंडई और एमजी जैसी कंपनियां अपनी 3 नई एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं अपकमिंग इन तीनों मिड-साइज एसयूवी के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और बिक्री के बारे में विस्तास से।

Tata Curvv ICE

टाटा कर्व का इलेक्ट्रिक वेरिएंट 7 अगस्त को भारत में लॉन्च हो चुकी है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी खबर के अनुसार, अब कंपनी इसके ICE वेरिएंट को 2 सितंबर को लॉन्च करेगी। अपकमिंग टाटा कर्व में पावरट्रेन के तौर पर 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन, 1.2-लीटर का टर्बो GDI पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा। हालांकि, अपकमिंग टाटा कर्व की कीमतों का इंतजार ग्राहक अभी भी बेसब्री से कर रहे हैं।

ये भी पढ़े:भले क्रेटा के सिर सजा नंबर-1 का ताज, लेकिन डिमांड में इस SUV ने सबको छोड़ा पीछे

Hyundai Alcazar Facelift

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की अपार सफलता के बाद कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी अल्काजार के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट अपकमिंग सितंबर महीने में लॉन्च होगी। अपकमिंग अपडेटेड अल्काजार फेसलिफ्ट में फीचर्स के तौर पर 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी दी जाएगी।

MG Windsor EV

दिग्गज कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार विंडसर EV को जल्द लॉन्च करने जा रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग विंडसर EV में ग्राहकों को 2 बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा। हालांकि, अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की ड्राइविंग रेंज का अब तक खुलासा नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें