Tata EV is focusing on building a strong network of charging infrastructure in Tier 2 and 3 cities भारत में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत कर रही टाटा, इन शहरों में ईवी अपनाने को बढ़ावा, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata EV is focusing on building a strong network of charging infrastructure in Tier 2 and 3 cities

भारत में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत कर रही टाटा, इन शहरों में ईवी अपनाने को बढ़ावा

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (इलेक्ट्रिक व्हीकल या ईवी) अपनाने की दर में वृद्धि हुई है। इसके साथ ही टियर 1 शहरों में मजबूत और व्यापक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास ने स्पीड भी पकड़ी है। आइए इसे जरा विस्तार से समझते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Dec 2024 06:18 PM
share Share
Follow Us on
भारत में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत कर रही टाटा, इन शहरों में ईवी अपनाने को बढ़ावा

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (इलेक्ट्रिक व्हीकल या ईवी) अपनाने की दर में वृद्धि के साथ टियर 1 शहरों में मजबूत और व्यापक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास ने स्पीड पकड़ ली है। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि टियर 2 और टियर 3 शहर भी अब इस मामले में पीछे नहीं हैं। भारी उद्योग मंत्रालय के अनुसार टियर 2 और टियर 3 शहरों में चार्जिंग नेटवर्क में वित्त वर्ष 24 में 96% की वृद्धि हुई है और देश के 59% फास्ट चार्जिंग पॉइंट इन क्षेत्रों में स्थित हैं। भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के रूप में TATA.ev अपने ओपन कोलैबोरेशन फॉर्मेट के माध्यम से खास रूप से टियर 2 और 3 शहरों में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में तेजी लाने के लिए प्रमुख हितधारकों के साथ रणनीतिक रूप से साझेदारी कर रहा है।

वाहन डेटा के अनुसार वित्त वर्ष 23 में टियर 2 और टियर 3 शहरों में 4-व्हीलर ईवी रजिस्ट्रेशन का 49% हिस्सा था। इस ट्रेंड को रफ्तार मिल गई है और वित्त वर्ष 24 में इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 58% हो गई और वित्त वर्ष 25 में यह प्रभावशाली 66% हो गई है, जो टियर 1 शहरों में वृद्धि से काफी अधिक है। स्वतंत्र घरों में घर पर चार्जिंग के लिए जगह की उपलब्धता और सोलर रूफटॉप इंटिग्रेशन के अवसर उपलब्ध होने के साथ ही टियर 2 और 3 शहर तेज़ी से जीरो-कॉस्ट, जीरो-एमिशन, मोबिलिटी को अपना रहे हैं।

दिल्ली एनसीआर में ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर की मुख्य बातें

दिल्ली एनसीआर ने इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का उल्लेखनीय विस्तार देखा गया है। चार्जिंग स्टेशनों की संख्या वित्त वर्ष 22 में 53 से बढ़कर वित्त वर्ष 25 (आज तक) में 1483 हो गई है। यह तेज वृद्धि प्रभावशाली कम्पाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) में रेखांकित की गई है। वित्त वर्ष 23 में 185% और वित्त वर्ष 24 में 76% रही है। हालांकि, यह वृद्धि वित्त वर्ष 25 (आज तक) में 6% तक कम हो गई है। इस कमी के बावजूद चार्जिंग स्टेशनों में उल्लेखनीय वृद्धि दिल्ली की इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने और शहर के भीतर सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी लाने के लिए TATA.ev ने अगले 12-18 महीनों में भारत में 22,000 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए 6 चार्ज पॉइंट ऑपरेटर (सीपीओ) और दो ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) के साथ साझेदारी की है। डेटा इनसाइट्स द्वारा संचालित ये सहयोग सुनिश्चित करते हैं कि चार्जिंग स्टेशन कुशलतापूर्वक स्थापित किए जाएं और बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए प्रबंधित किए जाएं। देश में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में तेजी लाने के लिए भारतीय सड़कों पर 1.9 लाख से अधिक ईवी से इनसाइट्स साझा करके TATA.ev ने कई प्रमुख सीपीओ के साथ सफल ओपन कोलेबोरेशन किया है।

ये भी पढ़ें:साल 2024 में लॉन्च हुए इन 4 स्कूटर की मार्केट में खूब रही चर्चा, देखें डिटेल्स
ये भी पढ़ें:अगले महीने अपनी एंट्री से सबको चौंका सकती है ये 3 इलेक्ट्रिक SUV

ईवी स्वामित्व की सुविधा और सस्टेनेबिलिटी को और बढ़ाने के लिए TATA.ev, TATA पावर के साथ साझेदारी में इलेक्ट्रिक वाहनों और रूफटॉप सोलर सिस्टम के लिए एक कम्बाइंड फाइनेंसिंग पैकेज प्रदान करता है। उल्लेखनीय रूप से नियमित ग्राहक सर्वेक्षणों के आधार पर TATA.ev ने पाया कि 20% यूजर्स ने पहले ही रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन का विकल्प चुना है। यह देखते हुए कि 93% ईवी घर पर चार्ज किए जाते हैं, जो पर्यावरण के अनुकूल और लागत प्रभावी मोबिलिटी सॉल्यूशन की बढ़ती प्रवृत्ति को रेखांकित करता है। ग्राहकों की जरूरतों को प्राथमिकता देकर और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करके TATA.ev भारतीय उपभोक्ताओं को एक सस्टनेबल फ्यूचर अपनाने के लिए सशक्त बना रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।