Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Curvv EV booking open check details

फटाक से बुक करें तगड़ी सेफ्टी वाली भारत की ये पहली बजट इलेक्ट्रिक कूपे SUV, बुकिंग शुरू; जल्द शुरू होगी टेस्ट ड्राइव

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV कर्व EV (Curvv EV) की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक बहुत जल्द इसकी टेस्ट ड्राइव भी ले पाएंगे। आइए इसकी बुकिंग डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 06:22 PM
हमें फॉलो करें

अगर आप टाटा की कर्व ईवी खरीदना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कर्व ईवी (Curvv EV) की बुकिंग शुरू कर दी है। आप चाहें तो कंपनी की वेबसाइट पर या फिर किसी भी नजदीकी टाटा डीलरशिप पर जाकर इस कार को बुक करा सकते हैं। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो फटाफट ऑनलाइन या डीलरशिप के माध्यम से बुक कर लीजिए, वरना बाद में बुक करने पर इसकी डिलीवरी भी आपको काफी लेट मिलेगी।

हुंडई की ये इलेक्ट्रिक SUV को 31 दिन में मिले सिर्फ 36 ग्राहक, रेंज 631 km

कलर, कीमत और वैरिएंट

इस कार की कीमत 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 21.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। कर्व ईवी को 5 वैरिएंट क्रिएटिव, एकम्प्लिश्ड, एकम्प्लिश्ड+ S, एम्पावर्ड+ और एम्पावर्ड+ A वैरिएंट में पेश किया गया है। इसके अलावा ग्राहकों के पास फ्लेम रेड, एम्पावर्ड ऑक्साइड, प्रिस्टीन व्हाइट, प्योर ग्रे और वर्चुअल सनराइज जैसे 5 कलर ऑप्शन भी उपलब्ध हैं।

मोटर पावरट्रेन और रेंज

मोटर पावरट्रेन की बात करें तो कर्व ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शन 45kWh और 55kWh दिए गए हैं। ये क्रमशः 148bhp की पावर और 165bhp की पावर जेनरेट करती हैं, जबकि दोनों ही वैरिएंट 215Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हैं। छोटी बैटरी वाली कार की रेंज 502 किमी. और बड़ी वाली की रेंज 585 किमी. है।

फीचर्स क्या हैं?

टाटा कर्व ईवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें बिग साइज 12.3-इंच की टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सब-वुफर के साथ 9-स्पीकर JBL ट्यून्ड साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पावर ड्राइवर सीट और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

टाटा कर्व को टक्कर देने आ गई बेसाल्ट कूप SUV, कीमत सिर्फ 7.99 लाख रुपए

ऐप पर पढ़ें