Hindi Newsऑटो न्यूज़Suzuki V Strom SX successfully Ride Through Impassable terrain of Ladakh check details

इस बाइक ने बनाया इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, 18 घंटे में तय किया लद्दाख के सबसे ऊंचे 9 पर्वतीय दर्रों का सफर

सुजुकी V Strom SX बाइक ने हाल ही में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाया है। इस बाइक ने सिर्फ 18 घंटे में लद्दाख के सबसे ऊंचे 9 पर्वतीय दर्रों का सफर तय किया है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 06:57 PM
share Share

सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन जापान की टू-व्हीलर सहायक कंपनी, सुज़ुकी मोटरसाइकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने गर्व से 'V-Strom एक्सपेडिशन - राइड थ्रू इम्पॉसिबल' कैंपेन के सफल समापन की घोषणा की है। सुज़ुकी की 250cc मोटरसाइकल V-Strom SX ने लद्दाख में 18 घंटे के कैंपेन किया। इसके साथ SMIPL ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में 'भारत में दो-पहिया द्वारा कवर किए गए उच्चतम टॉप 9 पर्वतीय दर्रों का सफर तय कर' एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना दिया। आइये जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़े:यामाहा ने कार्बन फाइबर पैटर्न के साथ उतारी ये धांसू बाइक, ब्लूटूथ समेत कई फीचर्स

कार्यकारी उपाध्यक्ष ने क्या कहा?

इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए देवाशीष हांडा (कार्यकारी उपाध्यक्ष, सेल्स एंड मार्केटिंग, सुज़ुकी मोटरसाइकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) ने कहा कि V-Strom एक्सपेडिशन - राइड थ्रू इम्पैसबल' का सफल समापन सुज़ुकी मोटरसाइकल इंडिया के लिए बहुत खुशी और गर्व का क्षण है। यह चुनौतीपूर्ण यात्रा चरम स्थितियों में बाइक के बेहतर प्रदर्शन और विश्वसनीयता को उजागर करती है। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में एक नया बेंचमार्क स्थापित करना हमारी 250cc मोटरसाइकल - V-Strom SX के बेस्ट इंजीनियरिंग का प्रमाण है। मैं पूरी टीम को उनके समर्पण और दृढ़ता के लिए बधाई देता हूं और हमारे मोटरसाइकिलों के साथ संभव क्या है, इसकी सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हूं।"

'V-Strom एक्सपेडिशन - राइड थ्रू इम्पैसबल' का रिकॉर्ड बनाने वाला सफर

सुज़ुकी V-Strom SX ने अपनी रिकॉर्ड-बनाने वाली यात्रा 11 सितंबर 2024 को शाम 7 बजे तांगलांग ला से शुरू की और 12 सितंबर 2024 को दोपहर 1 बजे उमलिंग ला पहुंची। राइडर्स ने केवल 18 घंटों में 780 किलोमीटर की दूरी तय की।

इस राइडिंग में 9 प्रमुख पर्वतीय दर्रे शामिल थे, जिनमें खारदुंग ला (17,582 फीट), उमलिंग ला (19,024 फीट) और मारसिमिक ला (18,314) फीट जैसी चोटियां शामिल थीं। इस राइड में सुजुकी V-Strom SX मोटरसाइकिलों पर 6 अनुभवी राइडर्स और उनकी एक टीम थी। ये बाइक्स लद्दाख के कुछ सबसे दुर्गम इलाकों से गुजर रही थीं।

इस राइडिंग में यूज V-Strom SX ने 250cc ऑयल-कूल्ड इंजन और सुज़ुकी ऑयल कूलिंग सिस्टम (SOCS) तकनीक से लैस हैं। बाइक ने विभिन्न प्रकार के इलाकों, जिसमें पक्की और कच्ची सड़कें दोनों शामिल हैं, उसके माध्यम से आसानी से सफर करने में सक्षम रही। इसने शून्य से नीचे के तापमान का सामना किया। मोटरसाइकल की हार्ड हैंडलिंग, राइडिंग पोजिशन और ड्यूल पर्पज सेमी-ब्लॉक पैटर्न टायर ने इसकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। V-Strom SX लद्दाख के बीहड़ इलाके के लिए शानदार साबित हुई।

ये भी पढ़े:हीरो और होंडा की जंग में इस कंपनी ने मारी बाजी, TVS, बजाज इसका मुंह ताकती रह गईं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें