Suzuki two wheelers can now be booked on Flipkart अब बिना शोरूम जाए ही इस कंपनी के टू-व्हीलर को खरीद पाएंगे, कंपनी इस तरह करेगी होम डिलीवरी, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Suzuki two wheelers can now be booked on Flipkart

अब बिना शोरूम जाए ही इस कंपनी के टू-व्हीलर को खरीद पाएंगे, कंपनी इस तरह करेगी होम डिलीवरी

  • सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की टू-व्हीलर्स को खरीदना अब ज्यादा आसान हो गया है। दरअसल, कंपनी ने अपने टू-व्हीलर्स को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध करा दिया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
अब बिना शोरूम जाए ही इस कंपनी के टू-व्हीलर को खरीद पाएंगे, कंपनी इस तरह करेगी होम डिलीवरी

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की टू-व्हीलर्स को खरीदना अब ज्यादा आसान हो गया है। दरअसल, कंपनी ने अपने टू-व्हीलर्स को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध करा दिया है। इसके लिए फ्लिपकार्ट के साथ सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने साझेदारी की है। इन साझेदारी का फायदा देश के 8 राज्यों में मिलेगा। इसमें कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, मेघालय और मिजोरम शामिल हैं। वहीं, कंपनी के 8 मॉडल को प्लेटफॉर्म से खरीद पाएंगे। इसमें एवेनिस स्कूटर और जिक्सर, जिक्सर SF, जिक्सर 250, जिक्सर SF 250 और वी-स्ट्रॉम SX जैसे मॉडल शामिल हैं।

सुजुकी फ्यूचर में अपने टू-व्हीलर्स के लिए ऑनलाइन बुकिंग सर्विस का विस्तार और अधिक राज्यों में करने की योजना बना रही है। इस कदम का उद्देश्य कंपनी के डिजिटल फुटप्रिंट को मजबूत करना है। ग्राहकों को भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से इन गाड़ी को खरीदने पर कई बेनिफिट्स मिलेंगे। इसमें कंपनी और सेलर की तरफ से मिलने वाले डिस्काउंट के साथ नो कॉस्ट EMI, डेबिट-क्रेडिट कार्ड के फायदे, फ्री डिलीवरी जैसे कई फायदे भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:लोग बलेनो, विटारा, इग्निस की बातें करते रहे, इधर फिर नंबर-1 बन गई ये SUV

फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया संभावित खरीदारों को एक वैरिएंट चुनने और ऑर्डर देने की अनुमति देती है। निकटतम अधिकृत डीलरशिप फिर डॉक्युमेंटेशन प्रक्रिया में सहायता करेगी। वहीं, रजिस्टेरेशन पूरा होने के बाद सुजुकी टू-व्हीलर्स की डिलीवरी की जाएगी। सुजुकी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर, एक्सेस अभी फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध नहीं है। इसमें बर्गमैन स्ट्रीट रेंज भी शामिल नहीं है। सुजुकी ने फरवरी 2006 में भारत में अपना ऑपरेशंस शुरू किया था। गुरुग्राम के खेड़की दौला में इसके प्लांट की सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी 13,00,000 यूनिट की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।