सुजुकी के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन हुआ शुरू, 95 km का मिलेगा रेंज; जानिए खासियत
भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसी क्रम में सुजुकी भी अपने पॉपुलर स्कटूर एक्सेस के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसी क्रम में सुजुकी भी अपने पॉपुलर स्कटूर एक्सेस के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी ने सुजुकी ई-एक्सेस (Suzuki e-Access) को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया था। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, अब एक कदम और बढ़ाते हुए कंपनी ने हरियाणा के गुड़गांव में अपने प्लांट में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर सुजुकी ई-एक्सेस का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।
95 किमी का मिल सकता है रेंज
सुजुकी ई-एक्सेस में कंपनी 3.07kWh का लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी इस्तेमाल में लाया जाएगा। बता दें कि 71 किमी प्रति घंटे की टॉप-स्पीड के साथ ई-एक्सेस 4.1kW की पावर और 15Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें कि सुजुकी ई-एक्सेस सिंगल चार्ज पर 95 किमी की रेंज ऑफर कर सकती है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

TVS iQube
₹ 94,434 - 1.59 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

EeVe Soul
₹ 1.2 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Ultraviolette Tesseract
₹ 1.2 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Ampere Primus
₹ 1.2 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Komaki TN-95
₹ 1.19 - 1.4 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
मिलेगा तीन राइड मोड
ई-स्कूटर में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, मेंटेनेंस-फ्री बेल्ट ड्राइव और सुजुकी ड्राइव मोड सिलेक्टर-ई जैसी खूबियां हैं। बाइक में तीन राइड मोड- इको, राइड ए और राइड बी में उपलब्ध होगी जो रिवर्स मोड भी ऑफर करती हैं।
इन स्कूटरों से होगा मुकाबला
डिजाइन की बात करें तो सुजुकी ई-एक्सेस में 12-इंच का अलॉय व्हील, एक फुल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम और एक ब्राइट कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। मार्केट में सुजुकी ई-एक्सेस का मुकाबला एथर रिज्टा, बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब और ओला एस1 जैसे स्कूटरों से होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।