suzuki access 125 touches 60 lakh unit production mark एक्टिवा 125 की टक्कर वाले इस स्कूटर ने छुआ 60 लाख यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा, जानिए डिटेल्स, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़suzuki access 125 touches 60 lakh unit production mark

एक्टिवा 125 की टक्कर वाले इस स्कूटर ने छुआ 60 लाख यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा, जानिए डिटेल्स

सुजुकी एक्सेस 125 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ नेविगेशन और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मार्केट में एक्सेस 125 का मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, टीवीएस जूपिटर और टीवीएस एंटॉर्क 125 जैसे स्कूटर से होता है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 08:11 PM
share Share
Follow Us on
एक्टिवा 125 की टक्कर वाले इस स्कूटर ने छुआ 60 लाख यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा, जानिए डिटेल्स

दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता सुजुकी की पॉपुलर स्कूटर एक्सेस 125 ने भारत में 60 लाख यूनिट का प्रोडक्शन पूरा कर लिया है। कंपनी स्कूटर को घरेलू बाजार में बिक्री के साथ ही निर्यात भी करती है। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, कंपनी ने साल 2006 में सुजुकी एक्सेस 125 को लॉन्च किया था जो भारत में कंपनी का पहला स्कूटर था। आइए जानते हैं सुजुकी एक्सेस 125 के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:ये है दुनिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल, भारत में हुई लॉन्च

कुछ ऐसा है स्कूटर का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो सुजुकी एक्सेस 125 में 124cc का 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8.7bhp की अधिकतम पावर और 10Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि इंजन के साथ ग्राहकों को सीबीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। वहीं, सुजुकी एक्सेस 125 की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5 लीटर है जो ग्राहकों के लिए कुल 5 वेरिएंट में आती है।

ये भी पढ़ें:फिर नंबर-1 की रेस जीत गई ये बाइक, अकेले 58% मार्केट पर किया कब्जा

इतनी है स्कूटर की कीमत

दूसरी ओर स्कूटर में एलईडी हेडलाइट, अलॉय व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट एंड रियर कैरी हुक, वन पुश सेंट्रल लॉक सिस्टम, ब्लूटूथ नेविगेशन और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मार्केट में सुजुकी एक्सेस 125 का मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, टीवीएस जूपिटर और टीवीएस एंटॉर्क 125 जैसे स्कूटर से होता है। भारत में सुजुकी एक्सेस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 80,700 रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 91,800 रुपये तक जाती है।

(फोटो क्रेडिट-'x')

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।