मारुति सुजुकी के इतिहास में ऐसा पहली बार! किसी भारतीय को मिली इतनी बड़ी जिम्मेदारी, जानिए कौन हैं सुनील कक्कड़?
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने पहली बार अपने किसी भारतीय कर्मचारी को व्होल टाइम-डायरेक्टर (Whole-time Director) के रूप में बोर्ड में शामिल किया है। यह सम्मान सुनील कक्कड़ को मिला है।

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने इतिहास रच दिया है। कंपनी ने पहली बार अपने किसी भारतीय कर्मचारी को व्होल टाइम-डायरेक्टर (Whole-time Director) के रूप में बोर्ड में शामिल किया है। यह सम्मान सुनील कक्कड़ को मिला है, जो पिछले 35 सालों से मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) से जुड़े हुए हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

BMW CE-04
₹ 15.25 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Bajaj Pulsar NS400Z
₹ 1.85 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 23.09 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Royal Enfield Hunter 350
₹ 1.5 - 1.75 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Punch
₹ 6.2 - 10.32 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
सुनील कक्कड़: 35 सालों की मेहनत का नतीजा
सुनील कक्कड़ मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के सबसे अनुभवी अधिकारियों में से एक हैं। वे वर्तमान में सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (Senior Executive Officer) के रूप में कॉर्पोरेट प्लानिंग (Corporate Planning) विभाग का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी नियुक्ति 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2028 तक के लिए की गई है। यह पहली बार है, जब सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (Suzuki Motor Corporation- SMC) ने मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के किसी भारतीय इन-हाउस कर्मचारी को बोर्ड में नामित किया है।
भारत की बढ़ती भूमिका
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के बोर्ड में अब 6 भारतीय और 6 जापानी सदस्य होंगे, जो यह दर्शाता है कि भारत सुजुकी (Suzuki) के निर्णय लेने की प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
मारुति में सुनील कक्कड़ की अहम भूमिकाएं
सुनील कक्कड़ ने सप्लाई चैन (Supply Chain) और गुरुग्राम प्लांट ऑपरेशन का नेतृत्व किया है। उन्होंने लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दिया और महत्वपूर्ण जॉइंट वेंचर्स स्थापित किए। इसके अलावा सुनील कक्कड़ ने जापान, इटली और फ्रांस की कंपनियों के साथ मिलकर AMT टेक्नोलॉजी, हाई-टेंसाइल शीट मेटल और प्लास्टिक फ्यूल टैंक जैसे कई इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स पर काम किया है।
अन्य कंपनियों के बोर्ड में भी हैं शामिल
सुनील कक्कड़ कई अन्य कंपनियों के बोर्ड में भी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं, जिनमें मार्क एक्जॉस्ट सिस्टम लिमिटेड (Mark Exhaust Systems Ltd.), SKH मेटल्स लिमिटेड (SKH Metals Ltd.) और हैनन क्लाइमेट सिस्टम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Hanon Climate Systems India Pvt Ltd.) शामिल हैं।
शिक्षा और उपलब्धियां
सुनील कक्कड़ IIT कानपुर से इंजीनियरिंग में स्नातक हैं। इसके बाद इन्होंने एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Asian Institute of Technology) से MBA (स्वर्ण पदक विजेता) किया है।
तपन साहू को मिली ये जिम्मेदारी
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए तपन साहू को डिजिटल और साइबर सेफ्टी डिपार्टमेंट का हेड बना दिया है। इससे कंपनी अपनी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की दिशा में और मजबूती से आगे बढ़ेगी।
भारतीय नेतृत्व को मिला सम्मान
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का यह कदम भारतीय नेतृत्व की बढ़ती ताकत को दर्शाता है। सुनील कक्कड़ की यह नियुक्ति भारतीय टैलेंट की पहचान है और यह मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के भविष्य की रणनीति को और मजबूत बनाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।