Hindi Newsऑटो न्यूज़Sub 4m SUV Sales July 2024 Punch, Brezza, Nexon, XUV3XO

₹6.13 लाख इस SUV के सामने फीके पड़ी ब्रेजा, नेक्सन, सोनेट, थार जैसे 12 मॉडल; लोगों ने फिर बना दिया नंबर-1

  • देश के अंदर सब 4-मीटर SUV कैटेगरी में कई मॉडल शामिल हैं। इसमें कुछ 4 मीटर से कम तो कुछ इसके बराबर या थोड़े से ज्यादा हैं। हम यहां पर इस सेगमेंट के 13 मॉडल की सेल्स के बारे में बता रहे हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 04:37 AM
हमें फॉलो करें

देश के अंदर सब 4-मीटर SUV कैटेगरी में कई मॉडल शामिल हैं। इसमें कुछ 4 मीटर से कम तो कुछ इसके बराबर या थोड़े से ज्यादा हैं। हम यहां पर इस सेगमेंट के 13 मॉडल की सेल्स के बारे में बता रहे हैं। इस सेगमेंट में टाटा और मारुति का दबदबा देखने को मिला है। भले ही ओवरऑल SUV सेगमेंट में पिछले महीने यानी जुलाई में हुंडई क्रेटा ने बाजी मार ली, लेकिन सब 4-मीटर सेगमेंट में टाटा पंच नंबर-1 पोजीशन पर रही। वहीं, मारुति ब्रेजा भी शानदार सेल्स डेटा के साथ नंबर-2 पर रही।

सब 4-मीटर SUV सेल्स जुलाई 2024
मॉडलयूनिट
टाटा पंच16,121
मारुति ब्रेजा14,676
टाटा नेक्सन13,902
मारुति फ्रोंक्स10,925
महिंद्रा XUV3XO10,000
किआ सोनेट9,459
हुंडई वेन्यू8,840
हुंडई एक्सटर6,037
महिंद्रा थार4,385
टोयोटा टैसर2,640
मारुति जिम्नी2,429
निसान मैग्नाइट2,011
रेनो काइगर810

जुलाई 2024 में सब 4-मीटर (3.8 से 4 मीटर) SUV सेल्स की बात करें तो टाटा पंच की 16,121 यूनिट, मारुति ब्रेजा की 14,676 यूनिट, टाटा नेक्सन की 13,902 यूनिट, मारुति फ्रोंक्स की 10,925 यूनिट, महिंद्रा XUV3XO की 10,000 यूनिट, किआ सोनेट की 9,459 यूनिट, हुंडई वेन्यू की 8,840 यूनिट, हुंडई एक्सटर की 6,037 यूनिट, महिंद्रा थार की 4,385 यूनिट, टोयोटा टैसर की 2,640 यूनिट, मारुति जिम्नी की 2,429 यूनिट, निसान मैग्नाइट की 2,011 यूनिट और रेनो काइगर की 810 यूनिट बिकीं।

पंच को टक्कर देना तो दूर, टॉप-10 में भी नहीं टिक पाई ये SUV; कीमत बस ₹6.13 लाख

टाटा पंच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में कैपेबिल है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरू कीमत 6.13 लाख रुपए है।

4, 1, 0... इस कार को 3 महीने में सिर्फ इतने ग्राहक मिले; भारत में काम हुआ खत्म!

टाटा पंच में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है। सेफ्टी के नजरिए से टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग हासिल है। टाटा नेक्सन और टाटा अल्ट्रोज के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (16,453) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग (40,891) हासिल हुई है।

ऐप पर पढ़ें