Hindi Newsऑटो न्यूज़Student and Girlfriend arrested for Standing Out of Sunroof and Drinking alcohol in a Moving car

गर्लफ्रेंड संग कार का सनरूफ खोल दारू पार्टी कर रहा था छात्र, फिर पुलिस ने जो किया वो जीवन भर याद रहेगा…

चेन्नई का एक छात्र अपनी गर्लफ्रेंड संग कार का सनरूफ खोल दारू पार्टी कर रहा था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों को जो सबक सिखाया वो जीवन भर याद रहेगा।

गर्लफ्रेंड संग कार का सनरूफ खोल दारू पार्टी कर रहा था छात्र, फिर पुलिस ने जो किया वो जीवन भर याद रहेगा…
Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 05:50 PM
हमें फॉलो करें

आजकल कार खरीदते समय सनरूफ एक प्रमुख फीचर बन गया है। हालांकि, भारत में यह फीचर ज्यादा काम का नहीं है। लेकिन, अक्सर लोग सनरूफ वाली कार खरीदते हैं और इस फीचर का गलत इस्तेमाल करते हैं। ऐसा ही एक मामला चेन्नई में सामने आया है, जहां कानून की पढ़ाई करने वाले एक छात्र और उसकी प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छात्र और उसकी प्रेमिका पर आरोप है कि वे चलती कार में सनरूफ से बाहर खड़े होकर शराब पी रहे थे। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है। आइए पूरा मामला जानते हैं।

मशहूर फिल्म स्टार और एंकर पर बड़ा एक्शन, ट्रैफिक पुलिस ने इस कारण ठोका जुर्माना

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में चेन्नई की सड़क पर एक होंडा सिटी कार चलती हुई दिख रही है। सड़क व्यस्त है और कार के सनरूफ से दो लोग बाहर निकले हुए हैं। यह वीडियो उसी सड़क पर होंडा सिटी के पीछे चल रहे किसी शख्स ने बनाया है।

लड़का और लड़की सिर्फ सनरूफ से बाहर खड़े नहीं हैं, बल्कि शराब भी पी रहे हैं। यह वीडियो ऑनलाइन पोस्ट होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया। चेन्नई ट्रैफिक पुलिस को वीडियो के बारे में पता चला और उन्होंने कार मालिक और आरोपी का पता लगाने का फैसला किया। पुलिस ने पाया कि वह लड़का 23 साल का संजय है, जो कानून की पढ़ाई कर रहा है और उसके साथ उसकी प्रेमिका वीणा थी।

यह स्पष्ट नहीं है कि कार के चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई या नहीं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि पुलिस को पता चला है कि संजय न केवल शराब पी रहा था, बल्कि शराब के नशे में कार भी चला रहा था।

यह एक गंभीर अपराध है और इसीलिए पुलिस ने कार्रवाई की। संजय के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। कुछ रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि पुलिस ने वीडियो में दिखाई गई कार को जब्त कर लिया है। तमिलनाडु पुलिस ने इस गैर-जिम्मेदार व्यवहार के लिए युवक और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। यह मामला थोराईपक्कम थाने में दर्ज किया गया था, जो तमिलनाडु से 20 किलोमीटर दूर है।

यह जोड़ा चलती कार के सनरूफ से बाहर खड़े होकर अपनी और दूसरे रोड यूजर्स की जान जोखिम में डाल रहा था। अगर वे सनरूफ से गिर जाते या अचानक ब्रेक लगने पर घायल हो जाते, तो इससे खतरा हो सकता है। पिछले कुछ समय में हमने कई ऐसे मामले देखे हैं, जहां पुलिस ने इसी तरह के व्यवहार के लिए रोड यूजर्स के खिलाफ कार्रवाई की है।

चलते हुए वाहन के सनरूफ से बाहर खड़े होना एक स्टंट माना जाता है और यह प्रतिबंधित है। दरअसल, भारत में सभी यात्रियों को कार के चलते हुए सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर कानून प्रवर्तन द्वारा भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।

बिक्री बढ़ाने को मारुति ने इस कार पर दी बंपर छूट, किसी जमाने में थी नंबर-1;

मिलती-जुलती गाड़ियां

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें