दुनिया की सबसे तेज चार्जिंग वाली ईवी? 15 मिनट में हो जाएगी 0 से 100% चार्ज; कीमत मात्र इतनी
कॉमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता अल्टिग्रीन (Altigreen) ने ₹3,55,000 की शुरुआती कीमत पर अपनी थ्री-व्हीलर कार्गो EV neEV का एक नया वैरिएंट लॉन्च करने के लिए एक्सपोनेंट एनर्जी के साथ साझेदारी की है।

इस खबर को सुनें
कॉमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता अल्टिग्रीन (Altigreen) ने ₹3,55,000 की शुरुआती कीमत पर अपनी थ्री-व्हीलर कार्गो EV neEV का एक नया वैरिएंट लॉन्च करने के लिए एक्सपोनेंट एनर्जी के साथ साझेदारी की है। neEV Tez नाम के न्यू वैरिएंट में 8.2kWh का बैटरी पैक देखने को मिलता है। कार्गो EV टू-व्हीलर neEV Tez एक बार चार्ज करने पर 98 किलोमीटर की रेंज देती है, जबकि इसकी सिटी ड्राइव रेंज 85 किलोमीटर की है। इस गाड़ी की खासियत यह है कि यह एक्सपोनेंट के ई-पंप चार्जिंग नेटवर्क पर 15 मिनट में 0 से 100 फीसद तक चार्ज हो सकती है। कंपनी का दावा है कि यह इसे दुनिया का सबसे तेज चार्ज होने वाला इलेक्ट्रिक वाहन बनाता है।
इसे भी पढ़ें- सालभर इस कार की सेल्स नहीं होती डाउन, हर महीने 12331 यूनिट बिक रहीं; माइलेज 31km से ज्यादा
15 मिनट में 100% चार्ज
NeEV Tez को पांच साल या एक लाख किलोमीटर की व्हीकल वारंटी और पांच साल या 1.56 लाख किलोमीटर की बैटरी वारंटी मिलती है। अल्टिग्रीन और एक्सपोनेंट दोनों ने पहले अगस्त 2022 में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रैपिड चार्जिंग विकसित करने के लिए अपनी साझेदारी की घोषणा की थी। बता दें कि इस साझेदारी के बाद बनने वाला पहला उत्पाद neEV Tez है। इसमें एक्सपोनेंट की प्रोप्रायटरी लिक्विड-कूल्ड बैटरी है, जो मात्र 15 मिनट के भीतर बैटरी को 0-100% चार्ज कर देती है।
किसके लिए लॉन्च की जा रहीं ईवी?
आपको बता दें कि NeEV Tez को सभी व्यवसाय मालिकों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, जिनके पास लॉजिस्टिक्स स्पेस में हजारों व्हीकल्स के साथ एग्रीगेटर्स के लिए एक ही वाहन है। कंपनी का लक्ष्य बेंगलुरु में व्यावसायीकरण के पहले चरण के हिस्से के रूप में 2,000 neEV Tezs को लॉन्च करना है, जबकि एक्सपोनेंट का टारगेट हर उस शहर में कम से कम 100 ई-पंप लगाना है, जिसकी शुरुआत बेंगलुरु से होती है।
Altigreen neEV कार्गो EVs को देश की सड़कों की स्थिति और तापमान को ध्यान में रखते हुए स्वदेशी रूप से बनाया गया है। इन्हें इंटरसिटी और इंट्रासिटी ट्रांसपोर्टेशन को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ये क्रेगो ईवी अब तीन वैरिएंट हाई डेक, लो डेक और फास्ट में उपलब्ध हैं।
इसे भी पढ़ें- टॉप-10 में से 9 कारों की बिक्री महीनेभर में धड़ाम, बस इस सस्ती 7 सीटर का दिखा बोलबाला; 47% की ग्रोथ मिली