Hindi NewsAuto Newsvolvo xc40 brochure with momentum inscription variants surfaces online

वोल्वो एक्ससी40 के नए वेरिएंट से जुड़ी जानकारियां हुईं लीक

वोल्वो ने हाल ही में एंट्री-लेवल एसयूवी एक्ससी40 को भारत में लॉन्च किया है। यह केवल एक वेरिएंट आर-डिजायन में उपलब्ध है। इसकी कीमत 39.9 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। अब एक्ससी40 के दो नए वेरिएंट मोमेंटम...

वोल्वो एक्ससी40 के नए वेरिएंट से जुड़ी जानकारियां हुईं लीक
लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Thu, 12 July 2018 06:04 PM
हमें फॉलो करें

वोल्वो ने हाल ही में एंट्री-लेवल एसयूवी एक्ससी40 को भारत में लॉन्च किया है। यह केवल एक वेरिएंट आर-डिजायन में उपलब्ध है। इसकी कीमत 39.9 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। अब एक्ससी40 के दो नए वेरिएंट मोमेंटम और इंस्क्रिप्शन से जुड़ी जानकारियां लीक हुईं हैं। चर्चाएं हैं कि नए वेरिएंट को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

cardekho.com के अनुसार, लीक हुए ब्रोशर के अनुसार मोमेंटम वेरिएंट में मौजूदा एक्ससी40 से कम फीचर मिलेंगे। इस में हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग, पावर टेलगेट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, पार्क असिस्ट पायलट, हिटेड सीटें  और की-लैस एंट्री जैसे फीचर का अभाव रहेगा। ये सभी फीचर आर-डिजायन वेरिएंट में दिए गए हैं।

मोमेंटम वेरिएंट में चार एयरबैग, क्रूज़ कंट्रोल, कोसिलन मिटिगेशन सिस्टम (फ्रंट और रियर), लैन कीप असिस्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पावर फ्रंट सीटें, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, टू-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वालिटी सिस्टम और पैनारोमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलेंगे। इस में 9.0 टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले, नेविगेशन और वॉइस कमांड सपोर्ट करेगा।

इंस्क्रिप्शन टॉप वेरिएंट होगा, इस में कुछ अतिरिक्त फीचर आयेंगे। इस लिस्ट में पावर फोल्डेबल रियर हैडरेस्ट, ड्रिफ्टवुड डेकोर ट्रिम और क्रिस्टल गियर लेअर शामिल है। इंस्क्रिप्शन वेरिएंट की फ्रंट ग्रिल आर-डिजायन वेरिएंट से अलग होगी। इसके सी-पिलर पर इंस्क्रिप्शन बैजिंग आयेगी। आर-डिजायन वेरिएंट में स्पोर्ट्स चेसिस दिया गया है, जबकि इंस्क्रिप्शन वेरिएंट फोर-सी चेसिस और मोमेंट वेरिएंट डायनामिक चेसिस के साथ आयेगा।

तीनों वेरिएंट में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन लगा है, जो 187 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

मोमेंटम बेस वेरिएंट होगा, इस वजह से इसकी कीमत आर-डिजायन वेरिएंट से कम होगी। इंस्क्रिप्शन टॉप वेरिएंट है, इसकी कीमत आर-डिजायन से ज्यादा होगी। एक्ससी40 का मुकाबला ऑडी क्यू3, बीएमडब्ल्यू एक्स1 और मर्सिडीज़-बेंज जीएलए से है।

ऐप पर पढ़ें