Hindi NewsAuto Newsvolvo car price will increase upto 5 per cent

इस तरह की कारें हुईं महंगी, जानिए कितने फीसदी तक बढ़े दाम

वोल्वो ने अपनी कारों के दामों में पांच फीसदी तक इजाफा किया है। कंपनी के अनुसार इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने के कारण कीमतों में इजाफा किया गया है। यूनियन बजट 2018 में भारत सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी में पांच...

इस तरह की कारें हुईं महंगी, जानिए कितने फीसदी तक बढ़े दाम
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान Thu, 15 March 2018 08:45 AM
हमें फॉलो करें

वोल्वो ने अपनी कारों के दामों में पांच फीसदी तक इजाफा किया है। कंपनी के अनुसार इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने के कारण कीमतों में इजाफा किया गया है। यूनियन बजट 2018 में भारत सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिसके कारण कारों की लागत बढ़ गई है। बढ़ी हुई कीमत की भरपाई करने के लिए कंपनी ने कारों के दाम बढ़ाए हैं।

cardekho.com के अनुसार, कंपनी का कहना है कि बढ़ी हुई कीमतें नए स्टॉक से लागू होंगी, मौजूदा स्टॉक को पुरानी कीमत पर बेचा जाएगा। अगर आप वोल्वो की कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए ये समय सही रहेगा। पुराने स्टॉक के खत्म होने से पहले आप कम कीमत में वोल्वो कार खरीद सकते हैं।

वोल्वो से पहले फोर्ड और स्कोडा ने भी कारों की कीमतों में इजाफा किया था। स्कोडा ने एक फीसदी और फोर्ड ने चार फीसदी तक कारों के दाम बढ़ाए हैं। स्कोडा और फोर्ड की नई कीमतें एक मार्च से लागू हो गई हैं।
 

ऐप पर पढ़ें