सेफ्टी में अपना लोहा मनवाने वाली ये कंपनी लाने जा रही बहुत सस्ती इलेक्ट्रिक कार, रेंज होगी ज्यादा और कीमत कम
सेफ्टी में अपना लोहा मनवाने वाली कार निर्माता कंपनी Volkswagen is going to launch an affordable electric car of its own. आइए जरा विस्तार से कंपनी के इस इलेक्ट्रिक कार योजना के बारे में जानते हैं।

सेफ्टी के लिए पसंद की जाने वाली कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है, जिसकी कीमत लगभग 27,000 डॉलर होगी। इसका मतलब है कि ईवी की कीमत भारत में लगभग ₹22 लाख होगी। यह अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा रेंज देने वाली कार बन सकती है। जी हां, क्योंकि कंपनी इस ईवी में अपनी खुद की इन-हाउस बैटरी लगा सकती है। इस बात की पुष्टि ब्रिटिश ऑटोमोटिव प्रकाशन ऑटोकार यूके की एक रिपोर्ट में हुई है। उम्मीद है कि जर्मन कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन बहुत जल्द ये ईवी मार्केट में लॉन्च करेगी। आइए कंपनी की प्लानिंग पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें- MG की एस्टर, हेक्टर, ग्लोस्टर और ZS EV को खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने इतने हजार बढ़ा दी कीमतें; वैरिएंट्स में भी बदलाव
पोलो जैसी होगी इलेक्ट्रिक कार
एक बातचीत के दौरान फॉक्सवैगन ग्रुप के मुख्य वित्तीय अधिकारी अर्नो एंटलिट्ज ने कहा था कि कंपनी एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब फॉक्सवैगन ने ID इलेक्ट्रिक को अनवील किया है। यह ईवी 2025 में प्रोडक्शन मॉडल के रूप में बिक्री पर आ सकती है। पोलो जैसी इलेक्ट्रिक कार के रूप में इसके सामने आने की उम्मीद है। इस EV की यूरोप में कीमत लगभग 27,000 डॉलर होने की उम्मीद है।
छोटी और किफायती ईवी पर काम कर रही कंपनी
दिलचस्प बात यह है कि फॉक्सवैगन एक और छोटी और अधिक किफायती ईवी पर भी काम कर रही है, जो ID.1 नाम के साथ आएगी। इसकी कीमत 22,000 डॉलर के आसपास रहने की उम्मीद है।
फॉक्सवैगन की प्लानिंग क्या है?
आने वाली सस्ती इलेक्ट्रिक कारों के अलावा फॉक्सवैगन भी Skoda और Cupra ब्रांडों के तहत समान इलेक्ट्रिक कारों को बनाने के लिए ऑटोमोटिव ब्रांडों के अपने पोर्टफोलियो का पूरी तरह से उपयोग करने की योजना बना रही है। इस पर बात करते हुए एंटलिट्ज़ ने कहा कि हम Skoda और Cupra के साथ चार वाहनों का उत्पादन कर रहे हैं। सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनाने के अलावा फॉक्सवैगन समूह अपने स्वयं के बैटरी पैक पर काम कर रही है।
