फोटो गैलरी

Hindi News ऑटोडुअल ABS समेत कई बदलावों के साथ धमाका करने आ रही हीरो की ये धांसू बाइक, टूटी-फूटी सड़क और पहाड़ों पर भी ये सरपट दौड़ेगी!

डुअल ABS समेत कई बदलावों के साथ धमाका करने आ रही हीरो की ये धांसू बाइक, टूटी-फूटी सड़क और पहाड़ों पर भी ये सरपट दौड़ेगी!

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने XPulse 200 के 2023 अपडेटेड वर्जन को टीज कर दिया है। यह बाइक डुअल-चैनल ABS समेत कई बदलावों के साथ आ रही है। टूटी-फूटी सड़क और पहाड़ों पर भी ये सरपट दौड़ेगी।

डुअल ABS समेत कई बदलावों के साथ धमाका करने आ रही हीरो की ये धांसू बाइक, टूटी-फूटी सड़क और पहाड़ों पर भी ये सरपट दौड़ेगी!
Sarveshwar Pathakलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीTue, 16 May 2023 12:48 PM
ऐप पर पढ़ें

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने XPulse 200 के 2023 अपडेटेड वर्जन को टीज कर दिया है, जो भारतीय बाजार में काफी सफल बाइक रही है। अपडेटेड मोटरसाइकिल डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो गई है और अगले कुछ दिनों में लॉन्च हो सकती है। हीरो (Hero) ने इस मोटरसाइकिल्स में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है। हालांकि, कंपनी ने इसमें कुछ नए फीचर्स जरूर जोड़ दिए हैं।

यह भी पढ़ें- 'चीते की रफ्तार' जैसी बढ़ी इस SUV की बिक्री, इसके आस-पास भी नहीं कोई; मारुति की ग्रैंड विटारा बहुत पीछे

XPulse 200 को मिलने वाला सबसे बड़ा फीचर अपडेट 'राइड मोड्स' है, जिसके बारे में हमें उम्मीद है कि यह ABS मोड्स होंगे। अब तक मोटरसाइकिल को सिंगल-चैनल ABS के साथ पेश किया जाता था। हालांकि, अपडेट के साथ XPulse को डुअल-चैनल ABS मिलेगा। ऑफर पर तीन ABS मोड रोड, ऑफ-रोड और रैली होंगे। यह उम्मीद की जाती है कि रोड मोड में ABS दोनों व्हील्स पर एक्टिव हो जाएगा। ऑफ-रोडिंग मोड में ABS को रियर व्हील पर बंद कर दिया जाएगा और रैली मोड में ABS दोनों व्हील्स पर बंद हो जाएगा।

नया एलईडी हेडलैंप

इसके अलावा मोटरसाइकिल में एक नया एलईडी हेडलैंप होगा, जो बेहतर स्प्रेड और थ्रो प्रदान करेगा। इसके अलावा मोटरसाइकिल को एक नई विंडस्क्रीन भी मिलेगी, जो लंबी है और हवा से बेहतर सुरक्षा प्रदान करती है। इसमें नए नकल गार्ड और स्विचगियर भी होंगे। आखिरी अपडेट नई कलर स्कीम होगी, जो हीरो की रैली-स्पेक मोटरसाइकिल से इंस्पायर होने की उम्मीद है।

इंजन पावरट्रेन

उम्मीद की जाती है कि मोटरसाइकिल अब BS6 स्टेज 2 मानदंडों का अनुपालन करती है। हालांकि, इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा। यह 199.6cc सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ आएगी। यह 8,500rpm पर 18.8bhp की पावर और 6,500rpm पर 17.35nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। ये 5-स्पीड यूनिट गियरबॉक्स के साथ आती है।

क्या होगी कीमत?

इसके कीमत की बात करें तो हीरो (Hero) के इस दमदार बाइक की कीमत 1,38,766 (एक्स-शोरूम) थी। हालांकि, अपडेटेड मोटरसाइकिल के आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने के बाद कीमत में थोड़ी वृद्धि होने की उम्मीद है।

टोयोटा ने इस नई SUV की दिखाई झलक; इसे देखकर क्रेटा, विटारा, सेल्टोस, कुशाक, वर्टूस, सिट्रोन के छूट जाएंगे पसीने!

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें