Hindi Newsऑटो न्यूज़TVS Motor Launched Apache RR 310 Bike

टीवीएस मोटर ने अपाचे आरआर 310 बाइक लॉन्च की, जानें खूबी

टीवीएस मोटर कंपनी ने टीवीएस अपाचे आरआर 310 बाइक पेश करते हुए सुपर प्रीमियम बाइक में कदम रखा है। कंपनी के मुताबिक अपाचे आरआर 310 मोटरसाइकिल में 312 सीसी इंजन, सिंगल सिलेंडर और चार वाल्व इंजन...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 7 Dec 2017 02:16 PM
हमें फॉलो करें

टीवीएस मोटर ने अपाचे आरआर 310 बाइक लॉन्च की, जानें खूबी

1 / 2

टीवीएस मोटर कंपनी ने टीवीएस अपाचे आरआर 310 बाइक पेश करते हुए सुपर प्रीमियम बाइक में कदम रखा है। कंपनी के मुताबिक अपाचे आरआर 310 मोटरसाइकिल में 312 सीसी इंजन, सिंगल सिलेंडर और चार वाल्व इंजन है। इसकी अधिकतम गति सीमा 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके अनुसार इस बाइक में एबीएस व ईएफआई प्रणाली उपलब्ध होगी।

टीवीएस अपाचे आरआर 310 में 312 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वॉल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है। यह इंजन6-स्पीड सुपर-स्लिक गियर बॉक्स के अनुकूल है। मोटरसाइकिल कीअधिकतम रफ्तार 160 है और यह उन्नत एयरो डायनमिक्स पैकेज की बदौलत 0 से 60 से तक की रफ्तार महज 2.9 सेकेंड्स में पकड़ लेती है, जो इस सेंगमेंट की सबसे कम ड्रैग दर का वादा करता है।

टीवीएस अपाचे आरआर 310

2 / 2

टीवीएस अपाचे आरआर 310 रेस-प्रेरित वर्टिकल स्पीडो-सह-टैको मीटर के साथ18 रेसिंग टील-टेल डायग्नॉटिक्स और समग्र पोस्ट-राइडिंग एनालिसिस से लैस है। मोटरसाइकिल में अधिकतम दूरी तक दृष्यता के लिए पहली बार बाई-एलईडी विजन प्राजेक्टर हेड लैंप्स लगाए गए हैं। इसमें मिशेलिन स्ट्रीट स्पोर्ट टायर्स लगे हैं और 500 सीसी से नीचे की मोटर साइकिलों में इसे पहली बार इस्तेमाल किया गया है। टीवीएस अपाचे आरआर 310 पूर्ण रूप से सुदृढ़ स्पोर्टी डिजाइन और बेहतर एयरोडानमिक्स के साथ अधिकतम राइडिंग सुविधा सुनिश्चित करती है। 

हैंडलिंग और सवारी अनुभव को बढ़ाने के लिए टीवीएस अपाचे आरआर 310 मेंरेस स्पेककेवाईबी सस्पेंशन लगा है, जिसे मोटोजीपी विषेशज्ञों द्वारा परखा और प्रमाणित किया गया है। एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और इलेक्ट्रॉनिक प्यूल इंजेक्शन (ईएफआई) सिस्टम टीवीएस अपाचे आरआर 310 में मानक के तौर पर लगे हैं। 

ऐप पर पढ़ें