Hindi NewsAuto NewsToyota Yaris Sedan launch in india

टोयोटा यारिस भारत में लॉन्च,फॉक्सवेगन वेंटो से होगा मुकाबला

टोयोटा ने हाल ही में यारिस सेडान को भारत में लॉन्च किया है। इसका मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना, मारूति सियाज़, स्कोडा रैपिड और फॉक्सवेगन वेंटो से होगा। होंडा सिटी और हुंडई वरना से हम पहले ही टोयोटा...

टोयोटा यारिस भारत में लॉन्च,फॉक्सवेगन वेंटो से होगा मुकाबला
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम Wed, 23 May 2018 02:11 PM
हमें फॉलो करें

टोयोटा ने हाल ही में यारिस सेडान को भारत में लॉन्च किया है। इसका मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना, मारूति सियाज़, स्कोडा रैपिड और फॉक्सवेगन वेंटो से होगा। होंडा सिटी और हुंडई वरना से हम पहले ही टोयोटा यारिस की तुलना कर चुके हैं। आज हमने यारिस की तुलना फॉक्सवेगन वेंटो से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

वेरिएंट और कीमत

मैनुअल

टोयोटा यारिस फॉक्सवेगन वेंटो
जे 8.75 लाख रूपए 1.6 लीटर एमपीआई ट्रेंडलाइन 8.42 लाख रूपए
जी 10.56 लाख रूपए 1.6 लीटर एमपीआई कंफर्टलाइन 9.39 लाख रूपए
वी 11.70 लाख रूपए 1.6 लीटर एमपीआई हाइलाइन 9.99 लाख रूपए
वीएक्स 12.85 लाख रूपए 1.6 लीटर एमपीआई हाइलाइन प्लस 11.27 लाख रूपए

ऑटोमैटिक

टोयोटा यारिस फॉक्सवेगन वेंटो
जे सीवीटी 9.95 लाख रूपए 1.2 लीटर टीएसआई कंफर्टलाइन डीएसजी 10.59 लाख रूपए
जी सीवीटी 11.76 लाख रूपए 1.2 लीटर टीएसआई हाइलाइन डीएसजी 11.51 लाख रूपए
वी सीवीटी 12.90 लाख रूपए 1.2 लीटर टीएसआई हाइलाइन प्लस डीएसजी 12.54 लाख रूपए
वीएक्स सीवीटी 14.07 लाख रूपए --- ---

 

Toyota Yaris

कद-काठी

  टोयोटा यारिस फॉक्सवेगन वेंटो
लंबाई 4425 एमएम 4390 एमएम
चौड़ाई 1730 एमएम 1699 एमएम
ऊंचाई 1495 एमएम 1467 एमएम
व्हीलबेस 2550 एमएम 2553 एमएम
ग्राउंड क्लीयरेंस 153 एमएम 163 एमएम
बूट स्पेस 476 लीटर 494 लीटर

लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई के मामले में टोयोटा यारिस आगे है। यह फॉक्सवेगन वेंटो से 35 एमएम ज्यादा लंबी, 31 एमएम ज्यादा चौड़ी और 28 एमएम ज्यादा ऊंची है। व्हीलबेस में कोई ज्यादा अंतर नहीं है। फॉक्सवेगन वेंटो का व्हीलबेस यारिस से तीन एमएम ज्यादा बड़ा है। ग्राउंड क्लीयरेंस और बूट स्पेस के मामले में फॉक्सवेगन वेंटो आगे है। वेंटो का व्हीलबेस यारिस से 10 एमएम ज्यादा बड़ा और बूट स्पेस 18 लीटर ज्यादा बड़ा है।

इंजन और परफॉर्मेंस

टोयोटा यारिस केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, वहीं फॉक्सवेगन वेंटो पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उपलब्ध है।

Toyota Yaris

टोयोटा यारिस फॉक्सवेगन वेंटो
इंजन क्षमता 1.5 लीटर पेट्रोल 1.6 लीटर एमपीआई 1.2 लीटर टीएसआई
पावर 108 पीएस 105 पीएस 105 पीएस
टॉर्क 140 एनएम 153 एनएम 175 एनएम
गियरबॉक्स 6-स्पीड एमटी/7-स्पीड सीवीटी 5-स्पीड एमटी 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल-क्लच)
माइलेज 17.1/17.8 किमी प्रति लीटर (सीवीटी) 16.09 किमी प्रति लीटर 18.19 किमी प्रति लीटर

फीचर लिस्ट

स्टैंडर्ड फीचर

Toyota Yaris

टोयोटा यारिस

  • 7-एयरबैग
  • एबीएस, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट
  • ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील
  • 60ः40 अनुपात में बंटी रियर स्प्लिट सीट
  • सीडी, एमपी3, ब्लूटूथ और ऑक्स-इन कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला ऑडियो सिस्टम
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • कूल्ड ग्लोवबॉक्स
  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे

Volkswagen Vento Sport

फॉक्सवेगन वेंटो

  • ड्यूल एयरबैग
  • एबीएस
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील
  • लैन चेंज इंडिकेटर

Toyota Yaris

टॉप वेरिएंट के फीचर

टोयोटा यारिस के टॉप वेरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रूफ माउंटेड रियर एयर सर्कुलेशन वेंट्स, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, रिवर्स पार्किंग कैंमरा, सेंसर पुश बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक शिफ्टर्स (ऑटोमैटिक वेरिएंट में) दिया गया है।

फॉक्सवेगन वेंटो में यारिस के मुकाबले कम फीचर दिए गए हैं। इस में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, एलईडी हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, रेन सेंसिंग वाइपर्स, रिवर्स कैमरा और सेंसर दिया गया है। इस में हिल होल्ड कंट्रोल और इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर भी दिए गए हैं, ये फीचर केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट में मिलेंगे।

ऐप पर पढ़ें