फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ ऑटो30kmpl का माइलेज देने वाली ये SUV महंगी हो गई, नहीं कम हो रही डिमांड! हर महीने 4,000 यूनिट बिक रही

30kmpl का माइलेज देने वाली ये SUV महंगी हो गई, नहीं कम हो रही डिमांड! हर महीने 4,000 यूनिट बिक रही

30kmpl का माइलेज देने वाली SUV टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर हाइब्रिड की डिमांड कम नहीं हो रही है। इसकी हर महीने 4,000 यूनिट बिक रही है। अब यह महंगी हो गई है। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।

30kmpl का माइलेज देने वाली ये SUV महंगी हो गई, नहीं कम हो रही डिमांड! हर महीने 4,000 यूनिट बिक रही
Sarveshwar Pathakलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीMon, 06 Feb 2023 12:14 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी धांसू एसयूवी टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर हाइब्रिड (Toyota Urban Cruiser Hyryder) के कुछ वैरिएंट की कीमतों में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। कॉम्पैक्ट एसयूवी को सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया था। टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर हाइब्रिड रेंज की कीमत वर्तमान में ₹15.61 लाख से शुरू होती है और ₹19.49 लाख तक जाती हैं। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।

3 करोड़ तो कभी 4 करोड़ की कारों से चलते हैं अडानी, कलेक्शन देख शायद आपकी आंखें फटी रह जाएं

वैरिएंट, पावरट्रेन और प्राइस

हायराइडर रेंज की कीमत पहले 15.11 लाख रुपये से शुरू होती थी और 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती थी। कॉम्पैक्ट SUV के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट को तीन वैरिएंट्स S, G और V में पेश किया गया है। Toyota UC Hyryder 1.5-लीटर TNGA Atkinson Cycle इंजन से इलेक्ट्रिक पावर प्राप्त करती है। पेट्रोल मोटर 91bhp और 122Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 79 bhp और 141 Nm का टार्क जेनरेट करता है। कॉम्पैक्ट एसयूवी का कंबाइंड आउटपुट 112bhp है।

माइलेज

हायराइडर स्ट्रांग-हाइब्रिड में 0.76 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जो SUV को 29.97 kmpl (ARAI प्रमाणित) की फ्यूल इफिसिएन्सी का आंकड़ा वापस करने में मदद करता है। इसकी तुलना में हायराइडर के माइल्ड-हाइब्रिड वैरिएंट 20.58-21.12 kmpl के बीच फ्यूल इफिसिएन्सी के आंकड़े का दावा करते हैं। माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रांग-हाइब्रिड वैरिएंट के अलावा टोयोटा ने हायराइडर का सीएनजी वैरिएंट भी पेश किया, जो एसयूवी को हाई फ्यूल इफिसिएन्सी देता है और कम लागत आती है। हायराइडर सीएनजी 26.6 किमी/किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम है।

फीचर्स भी कमाल

फीचर्स की बात करें तो यह फीचर्स के मामले में एसयूवी एलईडी हेडलैंप, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग और बहुत कई खास फीचर्स देखने को मिलते हैं।

 हर महीने बिक रही 4,000 से ज्यादा यूनिट 

Toyota Hyryder हर महीने 4,000 से ज्यादा यूनिट की औसत से कंपनी के लिए एक सफल विक्रेता बन गई है। इसके अलावा चुनिंदा वैरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड 36 महीने तक बताई जा रही है, जिससे पता चलता है कि इसकी मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है।

3 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ला रही OLA, ये रही इनके नाम, रेंज और कीमत की पूरी डिटेल