Toyota ने ग्लोबल मार्केट में पेश की Sequoia SUV, मिलेंगे 2 TRD ऑप्शन
टोयोटा (Toyota) ने ग्लोबल मार्केट में नई सिकोइया एसयूवी को पेश कर दिया है। Toyota की इस फुल-साइज SUV में 3.5-लीटर iForce Max ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 हाइब्रिड इंजन है। नई सिकोइया एसयूवी 2022...

इस खबर को सुनें
टोयोटा (Toyota) ने ग्लोबल मार्केट में नई सिकोइया एसयूवी को पेश कर दिया है। Toyota की इस फुल-साइज SUV में 3.5-लीटर iForce Max ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 हाइब्रिड इंजन है।
नई सिकोइया एसयूवी 2022 टोयोटा टुंड्रा की तरह बॉडी-ऑन-फ्रेम प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है और इसका वजन 9000 पाउंड (4082 किलोग्राम) के करीब है।
नई सिकोइया 2 टीआरडी ऑप्शन के साथ आएगी। जिसमें टीआरडी स्पोर्ट और टीआरडी ऑफ-रोड शामिल है। TRD का मतलब टोयोटा रेसिंग डेवलपमेंट है। यह टोयोटा का इन-हाउस रेसिंग स्पेशलिटी डिवीजन है जो कार की ऑफ-रोडिंग और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने पर काम करता है।
नई सिकोइया में टोयोटा का आई-फोर्स मैक्स हाइब्रिड पावरट्रेन और ट्विन-टर्बो वी 6 इंजन है। यह 437hp का आउटपुट और 790Nm तक का टार्क जनरेट करता है। इसका इंजन 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ काम करता है।
नई टोयोटा सिकोइया की बिक्री जून के आसपास ग्लोबल मार्केट में शुरू होगी।