टोयोटा की ये 7-सीटर कार अपनी ही ग्लैंजा, हायराइडर, फॉर्च्यूनर को खा गई, हजारों लोग इसके पीछे पड़े; इससे बेस्ट और कुछ नहीं
अक्टूबर 2023 में टोयोटा की कुल बिक्री 13,143 यूनिट्स की तुलना में 56.3 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 20,542 यूनिट रही। टोयोटा के इनोवा (क्रिस्टा/हाईक्रॉस) मॉडल ने सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अक्टूबर 2023 के महीने में कुल 20,542 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 13,143 यूनिट थी, जिसमें सालाना आधार पर 56.3 प्रतिशत की सकारात्मक बिक्री वृद्धि हुई, क्योंकि ब्रांड ने लगातार महीनों तक 20,000 का आंकड़ा पार किया। . हालांकि, पिछले महीने की तुलना में MoM की बिक्री में 7.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। जापानी ऑटो प्रमुख ने 3.9 प्रतिशत की तुलना में 5.3 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल की, जिसमें सालाना आधार पर 1.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। यह कार निर्माताओं की वॉल्यूम तालिका में छठे स्थान पर रही। इनोवा रेंज दूसरों से आगे रही, क्योंकि इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाईक्रॉस की संयुक्त वॉल्यूम संख्या 8,183 यूनिट थी।
यह भी पढ़ें- ₹5.84 लाख की इस कार पर आया तगड़ा डिस्काउंट ऑफर, अभी लेने वालों के कई हजार रुपये बच रहे; मौका सीमित समय तक
इनोवा क्रिस्टा और हाईक्रॉस की बिक्री
इनोवा क्रिस्टा/हाईक्रॉस ने बारह महीने पहले की इसी अवधि की तुलना में 3,739 यूनिट्स के साथ सालाना आधार पर 119 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। टोयोटा ग्लैंज़ा प्रीमियम हैचबैक 25 प्रतिशत की सालाना बिक्री वृद्धि के साथ 2022 में इसी अवधि के दौरान 3,767 यूनिट्स की तुलना में 4,724 यूनिट की घरेलू टैली के साथ दूसरे स्थान पर रही।
हायराइडर और फॉर्च्यूनर की बिक्री
टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर 3,987 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही, जबकि अक्टूबर 2022 में यह 3,384 यूनिट थी, जिसमें सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की सकारात्मक मात्रा में वृद्धि हुई। टोयोटा फॉर्च्यूनर फुल-साइज एसयूवी ब्रांड के घरेलू पोर्टफोलियो में चौथा सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था, क्योंकि इसकी 2,475 यूनिट्स सेल हुई।
अन्य की बिक्री
साल-दर-साल बिक्री में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि हाल ही में लॉन्च हुई टोयोटा रुमियन 792 यूनिट बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर रही। टोयोटा कैमरी हाइब्रिड ने सालाना आधार पर 234 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 59 यूनिट के मुकाबले कुल 197 यूनिट्स की बिक्री हासिल की। टोयोटा हाइलुक्स और वेलफायर क्रमशः सातवें और आठवें स्थान पर रही।
गजब! महिंद्रा की इस SUV को हर महीने 17,000 से ज्यादा लोग खरीद रहे, कम ही नहीं हो रहा है इसका क्रेज!
