Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Innova HyCross First Owner Delivery Hybrid Variant Waiting Nears 1 Year

डिलीवरी शुरू होते ही इस कार की वेटिंग 1 साल पहुंची, आज बुक करेंगे तब 2024 में मिलेगी

टोयोटा ने अपनी न्यू इनोवा हाइक्रॉस दिसंबर 2022 में लॉन्च की थी। हालांकि, इसकी बुकिंग लॉन्चिंग से पहले नवंबर में शुरू कर दी थी। इसे कुल 5 ट्रिम्स में G, GX, VX, ZX और ZX (O) में लॉन्च किया गया है।

डिलीवरी शुरू होते ही इस कार की वेटिंग 1 साल पहुंची, आज बुक करेंगे तब 2024 में मिलेगी
Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Jan 2023 05:52 PM
हमें फॉलो करें

टोयोटा ने अपनी न्यू इनोवा हाइक्रॉस दिसंबर 2022 में लॉन्च की थी। हालांकि, इसकी बुकिंग लॉन्चिंग से पहले नवंबर में शुरू कर दी थी। इसे कुल 5 ट्रिम्स में G, GX, VX, ZX और ZX (O) में लॉन्च किया गया है। इसमें VX, ZX and ZX (O) ट्रिम हाइब्रिड इंजन के साथ आते हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.3 लाख रुपए है। वहीं, टॉप मॉडल की कीमत 28.97 लाख रुपए है। अब कंपनी ने इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है। इसकी पहली डिलीवरी नीलेश देसाई को मिली है। बता दें कि इस कार पर मिनिमम वेटिंग पीरियड 6 महीने का है। वहीं, कुछ वैरिएंट के लिए 12 महीने का भी इंतजार करना पड़ेगा। ये MPV कई स्मार्ट फीचर्स के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है। इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स के साथ ADAS टेक्नोलॉजी दी है।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का लुक
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के लुक और डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसमें बेहद बोल्ड लुक दिया गया है। इसमें चंकी बम्पर, हनीकॉम्ब मेश ग्रिल, स्लीकर हेडलैम्प्स और अपराइट प्रोफाइल दी है, जिससे इसका लुक बेहद अट्रेक्टिव हो जाता है। कार में 18-इंच के बड़े अलॉय, पतले बॉडी क्लैडिंग, टेपिंग रूफ, 100mm लंबा व्हीलबेस, रैपअराउंड LED टेल लाइट्स को जोड़ा गया है। इसका मुकाबला, मारुति की XL6, अर्टिगा के टॉप वैरिएंट, इनोवा क्रिस्टा समेत कई 6-7 सीटर कार से होगा।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का इंजन
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को दो पावरट्रेन के साथ पेश किया है। इसका पहला इंजन 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 174PS की पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इस वेरिएंट को CVT गियरबॉक्स भी दिया गया है। वहीं दूसरा 2.0-लीटर वाला स्ट्रॉन हाइब्रिड इंजन है। ये 113PS के मोटर के साथ 152PS की पावर और 187Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह e-CVT के ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी का दावा है कि इससे 21.1kmpl का माइलेज मिलेगा।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का इंटीरियर
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है। ये वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इमें JBL साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एडजस्टेबल कैप्टन सीट्स, डुअल 10-इंच रियर टचस्क्रीन सिस्टम, ADAS फीचर्स, एम्बिएंट लाइटिंग और सनरूफ को शामिल किया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स दिए हैं।

ऐप पर पढ़ें