Hindi NewsAuto NewsToyota Innova Crysta Launch Price Rs 19 13 lakh know its price features and engine details

इनोवा ने चला बड़ा दांव! नए इंजन के साथ लॉन्च की अपनी ये मोस्ट डिमांडिंग कार, कीमत और फीचर्स में फेरबदल; देखें डिटेल्स

टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा फिर से वापस आ गई है। अब ग्राहकों को इसमें नया डीजल इंजन देखने को मिलता है। कंपनी ने इसको 2.4 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

इनोवा ने चला बड़ा दांव! नए इंजन के साथ लॉन्च की अपनी ये मोस्ट डिमांडिंग कार, कीमत और फीचर्स में फेरबदल; देखें डिटेल्स
Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 March 2023 12:01 AM
हमें फॉलो करें

इनोवा हाईक्रॉस लॉन्च के बाद ज्यादातर लोगों ने सोचा कि इनोवा क्रिस्टा अब वापस नहीं लौटेगी। लेकिन टोयोटा ने अपनी इस बेहतरीन एमपीवी को फिर से लॉन्च कर दिया है। इनोवा क्रिस्टा अपने हाइबरनेशन से वापस आ गई है। कंपनी ने इसको 2.4 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया है। यह इंजन लॉन्च करते समय न्यू एमिशन नॉर्म्स को को पूरा न करने की अफवाह थी, लेकिन टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा इस अफवाह पर विराम लगा दिया है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमतों का खुलासा अधिकृत डीलरों द्वारा किया गया है। अभी तक दो एंट्री लेवल वैरिएंट G और GX की कीमतें सामने आई हैं, जबकि VX और टॉप एंड ZX वैरिएंट की कीमत अभी सामने नहीं आई है। वैरिएंट वाइज फीचर लिस्ट पहले के पोस्ट में शेयर की गई थी।

यह भी पढ़ें- महिंद्रा ने थार में 2 नए कलर्स जोड़े, इसमें गोल्ड जैसा चमकने वाला 'ब्लेजिंग ब्रॉन्ज'; खूबसूरती में लगे चार चांद

कीमत और सेफ्टी फीचर्स

2023 इनोवा क्रिस्टा जी बेस वैरिएंट की कीमत 19.13 लाख रुपये है, जबकि जीएक्स वैरिएंट की कीमत 19.99 लाख रुपये है। ये कीमतें 7 सीटर विकल्प के लिए हैं, जबकि 8 सीटर विकल्प 5 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है। इस एमपीवी के साथ आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं मिलता है। यह केवल एक डीजल मैनुअल कॉम्बो है। सुरक्षा के लिहाज से इनोवा क्रिस्टा में 7 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, ईबीडी, एबीएस, ब्रेक असिस्ट, 3-पॉइंट सीटबेल्ट समेत कई फीचर्स देखने को मिलते हैं।

फीचर्स

ड्राइवर को 8-वे पावर एडजस्टेबल सीट मिलती है। इसमें आप बिना चाबी के एंट्री, क्लाइमेट कंट्रोल और पहले की तरह 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है। इनोवा क्रिस्टा में सेकेंड रो में बेहतरीन सीट्स देखने को मिलती हैं। डिजिटल डिस्प्ले के साथ रियर एसी वेंट, एंबिएंट लाइटिंग, सीट बैक ट्रे और लेदर सीट के साथ ब्लैक और टैन के बीच चूज करने का ऑप्शन मिलता है।
 
पॉवरट्रेन

इसमें 2.7L पेट्रोल इंजन के स्थान पर एकमात्र इंजन 2.4L टर्बो डीजल 4-सिलेंडर इंजन है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से कनेक्ट है। इसमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को नहीं मिलता है। यह इंजन 148 bhp की पावर और 360 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह Toyota का सबसे अधिक मांग वाला इंजन भी है। इसकी घोषणा के दिन से ही इसकी बुकिंग ऑनलाइन शुरू हो चुकी है।

5 अलग-अलग शेड्स 

इनोवा क्रिस्टा को 5 अलग-अलग शेड्स व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सुपरव्हाइट, सिल्वर, एटिट्यूड ब्लैक और अवंत-गार्डे ब्रॉन्ज में लॉन्च किया गया है। यह देखना दिलचस्प है कि इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाइक्रॉस के मुकाबले कैसा प्रदर्शन करती है। हाईक्रॉस पेट्रोल एटी वैरिएंट की कीमतें 18.55 लाख रुपये से लेकर 19.45 लाख रुपये तक हैं।

ऐप पर पढ़ें