Toyota का बड़ा ऐलान, भारत में लॉन्च करेगी Hilux पिक-अप ट्रक, देखें कब होगा लॉन्च

टोयोटा (Toyota) भारत में जल्द ही अपना पिक अप ट्रक हिलक्स (Hilux) लॉन्च करने वाली है। इसकी पुष्टि टोयोटा इंडिया (Toyota India) ने कर दी है।  फॉर्च्यूनर (Fortuner) और इनोवा (Innova) के बाद हिलक्स...

Tejeshwar REPORTS, NEW DELHI
Wed, 1 Dec 2021, 08:11:PM

टोयोटा (Toyota) भारत में जल्द ही अपना पिक अप ट्रक हिलक्स (Hilux) लॉन्च करने वाली है। इसकी पुष्टि टोयोटा इंडिया (Toyota India) ने कर दी है।  फॉर्च्यूनर (Fortuner) और इनोवा (Innova) के बाद हिलक्स (Hilux) जैपनीज कार निर्माता के आईएमवी प्लेटफॉर्म का तीसरा मॉडल होगा। हिलक्स (Hilux) का मुकाबला इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस ( ISUZU D-Max V-Cross) के साथ होगा।

फीचर्स

भारत-स्पेक टोयोटा हिलक्स को 2.8-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो-डीजल के साथ लॉन्च कर सकती है जो कि फेसलिफ्टेड टोयोटा फॉर्च्यूनर में भी है। हालांकि हिलक्स (Hilux) को 2.7-लीटर पेट्रोल भी पेश किया जाएगा यह संभावना कम है। इसमें Android Auto और Apple CarPlay के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट होने की उम्मीद है। इसके अलावा एलईडी लाइटिंग, कीलेस एंट्री, ऑटो हेडलाइट्स, आठ इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 18 इंच अलाय व्हील, वेंटिलेटिड सीटें, क्रूज कंट्रोल, और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी होने की उम्मीद है। 

 toyota hilux india launch expected price details

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स में सात एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और ABS शामिल हो सकते है। टोयोटा हिल्क्स का यह 8वां पीढी का मॉडल है जो 2015 से बाजार में उपलब्ध है, लेकिन पिछले साल कंपनी ने फॉर्च्यूनर के साथ इसका बड़े जोरदार तरीके से फेसलिफ्ट किया गया था। 

 toyota hilux india launch expected price details

कीमत

फॉर्च्यूनर और इनोवा अपने संग्मेंट में फ्रंट रनर होने के साथ सबसे पसंद की जाने वाली गाड़ियां है। यह गाड़ियां बड़ी फैमिली के नजरिए से भी अच्छे ऑप्शंन है जिससे इनकी मांग बाजार में बनी रहती है। टोयोटा हिलक्स (Hilux)में फॉर्च्यूनर और इनोवा का टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म को इस्तेमाल कर सकता है जिससे इसकी कीमत कम हो जाएगी। इससे भारतीय बाजार में हिलक्स (Hilux) धूम मचा सकती है। इसकी कीमत 27-28 लाख रुपये हो सकती है। कंपनी हिलक्स (Hilux) को जनवरी 2022 की दूसरी छमाही में लॉन्च करेगी।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconऑटो की अगली ख़बर पढ़ें
Auto News HindiToyota
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन