इस कार में अब नहीं मिलेगा 11 स्पीकर वाला JBL सिस्टम, इसके बाद भी कंपनी ने कीमत नहीं घटाई
कार कोई भी हो उसमें स्पीकर्स के साउंड की क्वालिटी अच्छी है, तब सफर का मजा दोगुना हो जाता है। इस मामले में कई लोग JBL स्पीकर को पसंद करते हैं। कई कंपनियां अपनी कारों में JBL स्पीकर देती हैं।

कार कोई भी हो उसमें स्पीकर्स के साउंड की क्वालिटी अच्छी है, तब सफर का मजा दोगुना हो जाता है। इस मामले में कई लोग JBL स्पीकर को पसंद करते हैं। टोयोटा, निसान, टाटा समेत कई कंपनियां अपनी कारों में JBL स्पीकर देती हैं। जैसे, टोयोटा की फॉर्च्यूनर, कैमरी और वेलफायर, निसान की मैग्नाइट, टाटा की सफारी और हैरियर में JBL स्पीकर्स मिलते हैं। इन स्पीकर के साउंड की क्वालिटी बेहद शानदार होती है। हालांकि, अब टोयोटा ने फॉर्च्यूनर 4X4 और लीजेंडर 4X4 से 11-स्पीकर वाला JBL साउंड सिस्टम बंद कर दिया गया है। इन वैरिएंट में अब 6-स्पीकर साउंड सिस्टम ही मिलेगा। जो कंपनी के अन्य वैरिएंट में पहले से मिल रहा है।

कीमत में कोई चेंजेस नहीं आया
टोयोटा ने भले ही फॉर्च्यूनर 4X4 और लीजेंडर 4X4 से 11-स्पीकर वाला JBL साउंड सिस्टम हटा दिया है, लेकिन इसकी कीमतों में कोई चेंजेस नहीं आया है। फॉर्च्यूनर और लीजेंडर के केवल डीजल वैरिएंट में 4X4 ऑप्शन मिलेगा। फॉर्च्यूनर 4X4 रेंज 2.8-लीटर डीजल मैनुअल वैरिएंट से शुरू होती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 38.93 लाख रुपए है। ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत 41.22 लाख रुपए है। टॉप-स्पेक फॉर्च्यूनर GR-S, 2.8-लीटर डीजल 4X4 ऑटोमैटिक की कीमत 50.34 लाख रुपए है। वहीं, लीजेंडर 4X4 डीजल ऑटोमैटिक की कीमत 46.54 लाख रुपए है।
फॉर्च्यूनर 4X2 पेट्रोल मैनुअल की कीमत 32.59 लाख रुपए है, जबकि ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत 34.18 लाख रुपए है। फॉर्च्यूनर डीजल 4X2 मैनुअल और ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत क्रमशः 35.09 लाख रुपए और 37.37 लाख रुपए है। लीजेंडर 4X2 डीजल ऑटोमैटिक की कीमत 42.82 लाख रुपए है। लीजेंडर के साथ मैनुअल ऑप्शन उपलब्ध नहीं है। कुल मिलाकर इन्हें खरीदने के लिए आपको पहले ही तरह ही अमाउंट खर्च करना होगा।
फॉर्च्यूनर के इंजन ऑप्शन
फॉर्च्यूनर का 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन मैक्सिमम 166 PS का पावर और 245 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और 6AT शामिल हैं। 2.8-लीटर डीजल यूनिट 204 PS का पावर देती है। वहीं, इसका टॉर्क आउटपुट मैनुअल के साथ 420 Nm और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 500 Nm है। डीजल मोटर के लिए मैनुअल विकल्प iMT के साथ 6MT है।
ब्रेजा या ग्रैंड विटारा: मारुति के किस CNG मॉडल का माइलेज बेहतर, फीचर्स और कीमत से समझें
कैमरी और वेलफायर में मिलेगा JBL साउंड
टोयोटा ने भले ही फॉर्च्यूनर और लीजेंडर से 11 स्पीकर वाला JBL साउंड हटा दिया हो, लेकिन कंपनी की कैमरी और वेलफायर में ये पहले की तरह मिलता रहेगा। कैमरी में सबवूफर और क्लारी-फाई टेक्नोलॉजी के साथ 9-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम है। वहीं वेलफायर में 17-स्पीकर सिस्टम है। कैमरी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 45.25 लाख रुपए है। जबकि वेलफायर की एक्स-शोरूम कीमत 96.55 लाख रुपए है।