Hindi NewsAuto NewsToyota Etios Liva launched in india here is price and features

टोयोटा इटियॉस लीवा ड्यूल-टोन लिमिटेड एडिशन लॉन्च, आपके बजट में कीमत

टोयोटा ने इटियॉस लीवा का ड्यूल-टोन लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इसे टॉप वेरिएंट वीएक्स पर तैयार किया गया है। पेट्रोल वर्जन की कीमत 6.51 लाख रूपए और डीज़ल वर्जन की कीमत 7.66 लाख रूपए (एक्स-शोरूम,...

टोयोटा इटियॉस लीवा ड्यूल-टोन लिमिटेड एडिशन लॉन्च, आपके बजट में कीमत
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम Mon, 13 Aug 2018 12:17 PM
हमें फॉलो करें

टोयोटा ने इटियॉस लीवा का ड्यूल-टोन लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इसे टॉप वेरिएंट वीएक्स पर तैयार किया गया है। पेट्रोल वर्जन की कीमत 6.51 लाख रूपए और डीज़ल वर्जन की कीमत 7.66 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। लिमिटेड एडिशन चुनिंदा शहरों के डीलरशिप पर उपलब्ध है।

ड्यूल-टोन लिमिटेड एडिशन को व्हाइट कलर में पेश किया गया है। दमदार लुक लाने के लिए इस में रेड हाइलाइटर और ब्लैक रूफ दी गई है। अगर आपको सफेद कलर पसंद नहीं है तो आप रेग्यूलर इटियॉस लीवा के ड्यूल-टोन वेरिएंट को ले सकते हैं। लिमिटेड एडिशन के केबिन और बाहर की तरफ कॉन्ट्रास्ट फिनिशिंग दी गई है, जबकि रेग्यूलर ड्यूल-टोन लीवा में ऐसा नहीं है। रेग्यूलर ड्यूल-टोन लीवा में ऑरेंज, रेड और व्हाइट एक्सटीरियर कलर के साथ ब्लैक रूफ दी गई है।

cardekho.com के मुताबिक लिमिटेड एडिशन में रेड और ब्लैक ड्यूल-टोन ग्रिल, साइड और बूट पर रेड हाइलाइट और रेड डोर हैंडल दिए गए हैं। रूफ को ब्लैक कलर में रखा गया है। केबिन में ध्यान दें तो यहां एसी वेंट और गियर नोब पर रेड हाइलाइटर दिए गए हैं। लिमिटेड एडिशन लीवा में 6.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जिस में रियर कैमरा के आउटपुट भी दिखाई देते हैं। रेग्यूलर लीवा में 2-डिन ऑडियो सिस्टम दिया गया है, जबकि इस में रियर पार्किंग कैमरा का अभाव है।

नए फीचर को छोड़कर बाकी सभी फीचर वीएक्स वेरिएंट से लिए गए हैं। इस लिस्ट में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे, रियर डिफॉगर, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, 15 इंच अलॉय व्हील, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, की-लैस एंट्री और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर शामिल है।

इटियॉस लीवा ड्यूल-टोन लिमिटेड एडिशन में रेग्यूलर मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का इंजन लगा है, जो 80 पीएस की पावर और 104 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वर्जन में 1.4 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 68 पीएस और टॉर्क 170 एनएम है।

ऐप पर पढ़ें